दुनियाभर से मोदी को उनकी बेहतरीन वापसी के लिए बधाइयों का सिलसिला जारी

सऊदी अरब के वली-अहद (युवराज) मोहम्मद बिन-सलमान, कतर के अमीर शेख तमीत बिन-हमद अल-थानी, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे और श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर बधाई दी।

SK Gautam
Published on: 26 May 2019 9:38 AM GMT
दुनियाभर से मोदी को उनकी बेहतरीन वापसी के लिए बधाइयों का सिलसिला जारी
X

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनियाभर से मिल रहे बधाई संदेशों का सिलसिला तीन दिन बाद भी जारी है।

सऊदी अरब के वली-अहद (युवराज) मोहम्मद बिन-सलमान, कतर के अमीर शेख तमीत बिन-हमद अल-थानी, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे और श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर बधाई दी।

ये भी देखें : श्रीलंका: विक्रमसिंघे ने फिर से सिर उठा रहे आईएस को कुचलने की शपथ ली

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार इन सभी विदेशी राजनीतिक हस्तियों ने शनिवार को मोदी से फोन पर बात की।

मोदी ने सऊदी अरब के वली अहद की बधाई स्वीकार करते हुए भारत के लोगों के साथ उनकी अमूल्य मित्रता और दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने

में उनकी व्यक्तिगत भूमिका के लिए उनकी प्रशंसा की। कतर के अमीर ने मोदी को बधाई देते हुए दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ होते संबंधों का हवाला दिया।

ये भी देखें : बीजेपी को मिला जनादेश जातिवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ है: योगी

चांसलर मर्केल ने मोदी को बधाई देने के साथ ही भविष्य में पारस्परिक हितों वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की इच्छा जतायी।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मे ने प्रचंड बहुमत से जीत के लिए मोदी को बधाई दी।

(भाषा)

SK Gautam

SK Gautam

Next Story