×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona Alert: टीका लगवा चुके लोग बन सकते हैं डेल्टा वैरिएंट के वाहक, दूसरों के लिए खतरा

Corona Alert: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्पष्ट किया है कि टीका लगवा चुके लोग डेल्टा वैरिएंट के वाहक बन सकते हैं और दूसरों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। अमेरिका और ब्रिटेन समेत दुनिया के कई देशों में ऐसे मामले मिलने लगे हैं।

Network
Report NetworkPublished By Sushil Shukla
Published on: 15 July 2021 9:28 AM IST (Updated on: 16 July 2021 3:51 PM IST)
टीका लगवा चुके लोग बन सकते हैं डेल्टा वैरिएंट के वाहक, दूसरों के लिए खतरा
X

सांकेतिक फोटो (साभार सोशल मीडिया)

Corona Alert: डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कहा है कि दुनिया की एक बड़ी आबादी संक्रमण के खतरे (risk of infection) में है क्योंकि ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक है जिन्हें टीके की अब तक एक खुराक भी नहीं लगी है। दुनियाभर में युवाओं की बड़ी आबादी जिन्हें टीका नहीं वे सतर्क रहें।

देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हर कोई चौकन्ना है। इसी बीच WHO ने स्पष्ट किया है कि टीका लगवा चुके लोग डेल्टा वैरिएंट (Delta variant) के वाहक बन सकते हैं और दूसरों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। अमेरिका (America) और ब्रिटेन (Britain) समेत दुनिया के कई देशों में ऐसे मामले मिलने लगे हैं।

डब्ल्यूएचओ की वैज्ञानिक व महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. मारिया वैन केरखोवे का कहना है कि दुनिया में डेल्टा वैरिएंट का प्रसार पहले की तुलना में और अधिक तेज हो गया है। दरअसल लॉकडाउन में छूट के बाद लोगों का मिलना-जुलना बढ़ा है, भीड़ बढ़ी है जिसकी बदौलत वायरस का घातक रूप डेल्टा तेजी से अपना जाल फैला रहा है।

सांकेतिक फोटो (साभार सोशल मीडिया)

उन्होंने बताया कि टीका लगवा चुके लोग भी इस वैरिएंट की चपेट में आ रहे हैं, कई लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे हैं लेकिन वे वायरस का वाहक बन रहे हैं। अब तक जिन्हें टीका नहीं लगा है, वे लोग जब इनके संपर्क में आ रहे हैं तो उनमें संक्रमण के गंभीर मामले दिख रहे हैं।

सावधान रहें, वायरस के वाहक न बनें

संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि टीका लगवा चुके लोग वायरस के वाहक बन सकते हैं। ऐसे में कोरोना संबंधी कोई भी हल्की सी तकलीफ महसूस होने पर खुद को आइसोलेट करें, आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही बाहर निकलें, क्योंकि संक्रमण के कारण ऐसे लोगों में गंभीर लक्षण नहीं दिखेंगे लेकिन दूसरे लोगों के लिए ये लोग मुसीबत बन सकते हैं, खासतौर से उनके लिए जिन्हें टीका नहीं लगा है।

जिन्हें टीका नहीं लगा उन्हें अधिक खतरा क्यों?

डॉ. मारिया का कहना है कि जिन्हें टीके की दोनों खुराक नहीं लगी है, उन्हें डेल्टा की चपेट में आने का खतरा सबसे अधिक है। भारत समेत दुनिया के अधिकतर देशों में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अभी टीका नहीं लग रहा है। वहीं दूसरी ओर टीके की पर्याप्त उपलब्धता न होने के कारण 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवाओं को भी टीका नहीं लग पा रहा जिससे स्थिति बिगड़ सकती है।

दुनिया की 24.7 फीसदी आबादी को टीका

डब्ल्यूएचओ के अनुसार दुनियाभर में 24.7 फीसदी आबादी को कम से कम टीके की एक डोज लगी है। अब तक 300 करोड़ खुराक लग चुकी है। सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि पिछड़े, गरीब और कम आय वाले देशों में टीकाकरण या तो शुरू नहीं हुआ या बहुत कम लोगों को टीका लगा है। ऐसे में ये देश महामारी के आसान शिकार बन सकते हैं। दुनिया के 104 देशों में घातक माने जा रहे डेल्टा वैरिएंट ने दस्तक दे दी है।



\
Sushil Shukla

Sushil Shukla

Next Story