×

Covid-19 Infection: कोरोना संक्रमण आपके दिमाग को कर सकता है डैमेज

Covid-19 Infection: कोरोना वायरस के संक्रमण से जो प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया उत्पन्न होती है वो आपके दिमाग की रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाने के साथ थोड़े या बहुत लंबे समय तक के लिए न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम दे सकते हैं।

Preeti Mishra
Written By Preeti Mishra
Published on: 6 July 2022 4:16 PM IST
covid 19 infection
X

covid 19 infection (Image credit: Newstrack)

Corona Infection: कोरोना महामारी का प्रकोप अभी तक थमा नहीं है। इसलिए इसको लेकर बहुत ज्यादा आश्वस्त होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि ये अभी पूरी तरह से हमारे बीच से गया नहीं है। आये दिन कोरोना को लेकर तमाम तरह के नए खुलासे सामने आ रहे हैं। हालिया इस पर हए एक नए रिसर्च में यह बात सामने आयी है कि अभी शरीर में कोरोना की मौजूदगी आपके दिमाग तक को प्रभावित कर उसे डैमेज कर सकता है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) ने इस पर किये गए अपने एक अध्ययन में यह बात कही है कि कोरोना वायरस के संक्रमण (Covid-19 Infection) से जो प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया (Immune Response) उत्पन्न होती है वो आपके दिमाग की रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाने के साथ थोड़े या बहुत लंबे समय तक के लिए न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम दे सकते हैं।

इतना ही नहीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर एंड स्ट्रोक (NINDS) के शोधकर्ताओं के अनुसार जिन लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अचानक मृत्यु हो गई थी उन्हीं 9 लोगों में इस मस्तिष्क परिवर्तन की जांच की गयी है। जिसमें वैज्ञानिकों ने पाया कि उन लोगों की एंटीबॉडी वायरस के जवाब में शरीर के इम्यून सिस्टम द्वारा उत्पादित प्रोटीन, दिमाग की रक्त वाहिकाओं को स्तर करने वाली कोशिकाओं पर हमले के लिए शामिल थे। जिसके वजह से इन लोगों के दिमाग में सूजन उत्पन्न हुई थी। हालांकि इस रिपोर्ट में वायरस के सीधे तौर पर दिमाग पर असर नहीं करने की भी बात कही गयी है।

दिमाग के डैमेज होने के कारणों का नहीं था पता:

गौरतलब है कि शोधकर्ताओं के अनुसार आमतौर पर कोरोना के साथ मरीजों में अक्सर न्यूरोलॉजिकल परेशानियां विकसित हो जाती हैं लेकिन इसके बुनियादी पैथोफिजियोलॉजिकल प्रकिया को अभी तक अच्छी तरह से समझा नहीं गया। उल्लेखनीय है कि विशेषज्ञों ने पहले शव परीक्षण के दौरान रोगियों के दिमाग में रक्त वाहिका डैमेज और सूजन को दिखाया था लेकिन इसके डैमेज होने के कारणों का पता नहीं चल पाया था।

कोविड-19 के दिमाग पर असर करने के पुख्ता कारण :

शोधकर्ताओं के अनुसार इस शोध में कोविड-19 के जवाब में उत्पन्न होने वाली एंटीबॉडीज ब्लड-ब्रेन बैरियर के लिए गलती से महत्वपूर्ण कोशिकाओं को टारगेट करने को पाया गया। उनके मुताबिक एंडोथेलियल सेल्स ब्लड ब्रेन बैरियर बनाने में मदद गार हैं जो ब्रेन में हानिकारक पदार्थों को पहुंचाने से रोकने के साथ जरूरी पदार्थों को ब्रेन तक पहुंचाने सहायक होते हैं। गौरतलब है कि दिमाग के अंदर रक्त वाहिकाओं में एंडोथेलियल सेल्स को नुकसान पहुंचने से प्रोटीन का रिसाव संभव है। जिसके कारण कोविड-19 के रोगियों में रक्तस्राव और थक्के जमने के कारण स्ट्रोक होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है।




Preeti Mishra

Preeti Mishra

Content Writer (Health and Tourism)

प्रीति मिश्रा, मीडिया इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा का अनुभव है। डिजिटल के साथ-साथ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम करने का तजुर्बा है। हेल्थ, लाइफस्टाइल, और टूरिज्म के साथ-साथ बिज़नेस पर भी कई वर्षों तक लिखा है। मेरा सफ़र दूरदर्शन से शुरू होकर DLA और हिंदुस्तान होते हुए न्यूजट्रैक तक पंहुचा है। मैं न्यूज़ट्रैक में ट्रेवल और टूरिज्म सेक्शन के साथ हेल्थ सेक्शन को लीड कर रही हैं।

Next Story