TRENDING TAGS :
Corona Third Wave: फरवरी 2022 में चरम पर होगी कोरोना की तीसरी लहर, IIT कानपुर के रिसर्चर्स का अनुमान
कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रोन' से संक्रमण के देश में बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। केंद्र सरकार इसे लेकर गंभीर है तो यूपी की सरकार ने एहतियातन नाईट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।
कोरोना जांच (फोटो- न्यूजट्रैक)
Corona Third Wave : कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रोन' से संक्रमण के देश में बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। केंद्र सरकार इसे लेकर गंभीर है तो यूपी की सरकार ने एहतियातन नाईट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या बढ़कर अब 358 हो गई है।
देश की व्यापारिक राजधानी महाराष्ट्र और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा क्रमशः 88 और 67 मामले सामने आए हैं। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ रहा है। वहीं, आईआईटी कानपुर (IIT-kanpur) के शोधकर्ताओं का अनुमान है, कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर फरवरी 2022 के पहले हफ्ते तक भारत में चरम पर होगा। क्योंकि, नए कोरोना वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।
रिपोर्ट: दिसंबर 2021 से होगी तीसरी लहर की शुरुआत
ऑनलाइन प्रीप्रिंट हेल्थ सर्वर मेडआरएक्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट की मानें तो, दुनियाभर के रुझानों के अध्ययन के बाद इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट का अनुमान है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर दिसंबर 2021 के मध्य से शुरू होकर फरवरी 2022 की शुरूआत में चरम पर होने का अनुमान है। इस टीम ने तीसरी लहर का अनुमान लगाने के लिए 'गॉसियन मिक्सचर मॉडल' नाम के एक सांख्यिकीय उपकरण का इस्तेमाल किया है।
दावा: 3 फ़रवरी 2022 को होगा कोरोना का चरम
इस रिसर्च के रिपोर्ट में देश में संभावित तीसरी लहर का अनुमान लगाने के लिए भारत में आ चुकी पहली और दूसरी लहर के डेटा सहित कई अन्य देशों में ओमिक्रोन के मामलों की बढ़ती संख्या का उपयोग किया गया है। रिपोर्ट में रिसर्चर्स कहते हैं, कि अध्ययन के अनुसार, शुरुआती तारीख 30 जनवरी 2020 से 735 दिनों के बाद मामले बढ़ गए थे। इसलिए, कोरोना के केस 15 दिसंबर 2021 के आसपास बढ़ने लगे हैं और यह तीसरी लहर का चरम गुरुवार 3 फरवरी 2022 को होगा।
बीते 24 घंटों में कोरोना से 374 मौतें
गौरतलब है, कि देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,650 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, इस दौरान 374 लोगों की मौत हुई है। ओमिक्रोन वेरिएंट के देश में अभी तक 358 मामले सामने आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो.देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,650 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 374 लोगों की मौत की खबर है।
देश में एक्टिव मामलों की संख्या 77,516
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 77,516 है। इसी तरह इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 79 हजार 133 हो गई है। गुरुवार को 7,051 लोग रिकवर हुए हैं। जिसके बाद अभी तक देश में कुल 3 करोड़ 42 लाख 15 हजार 977 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। आंकड़ों की मानें तो देश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 77,516 है।