TRENDING TAGS :
कोरोना से सावधान: ये लक्षण हो सकते हैं बेहद खतरनाक
Corona Symptoms: एक अध्ययन के अनुसार कोरोना के पुष्ट मामले वाले लगभग 5 फीसदी लोगों ने छह महीने बाद भी गंध और स्वाद की शक्ति नहीं लौटने की रिपोर्ट की।
Corona Symptoms: जो चीज आसपास नहीं है उसकी गंध महसूस होना या गंध की कमी जैसे विकार गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकते हैं। कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से गंध या स्वाद की शक्ति गायब हो जाने के लिए कोरोना संक्रमण मुख्य रूप से जिम्मेदार रहा है। हालांकि अधिकांश मामलों में ये शिकायत एक महीने के भीतर ठीक हो जाती है लेकिन एक अध्ययन के अनुसार कोरोना के पुष्ट मामले वाले लगभग 5 फीसदी लोगों ने छह महीने बाद भी गंध और स्वाद की शक्ति नहीं लौटने की रिपोर्ट की।
शोधकर्ताओं ने बताया है कि पूरी तरह से ठीक होने से पहले कोरोना से संबंधित सूंघने की क्षमता खो देने वाले कई मरीज़ एक ऐसी अवधि का बयान करते हैं जब उनको जलती हुई रबड़ या धुएं या अन्य दुर्गंध का अनुभव हुआ जबकि वास्तव में ऐसा कुछ वहां था ही नहीं। इस स्थिति को 'फैंटम स्मेल' या प्रेत गंध कहते हैं। इसके अलावा कोरोना बीमारी 'पैरोस्मिया' नामक स्थिति से भी जुडी हुई है जिसमें कॉफी जैसी सुखद गंध एक बदबू या अप्रिय गंध लगने लगती है।
चॉकलेट आइसक्रीम खाने के दौरान संतरे की गंध हुई महसूस
एक व्यक्ति के बारे में बताया गया है कि जिसे चॉकलेट आइसक्रीम खाने के दौरान रहस्यमय ढंग से संतरे की गंध महसूस हुई और कुछ ही मिनटों बाद उसकी अचानक मौत हो गयी। शिकागो में स्मेल एंड टेस्ट ट्रीटमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन के डॉ. एलन हिर्श कहते हैं कि गंध में अचानक ये बदलाव एक संकेत हो सकता है। उन्होंने कहा कि हर तरह से एक 'प्रेत गंध' का मतलब कुछ गंभीर हो सकता है। यह एक ट्यूमर हो सकता है या मस्तिष्क के उस क्षेत्र में स्थित कुछ संक्रामक एजेंट भी हो सकता है जहां गंध प्रोसेस होती है।
प्रेत गंध यानी कुछ ऐसी गंध जो वहां नहीं है - दौरे, मिर्गी या सिर की चोट से ट्रिगर हो सकती है। फैंटोस्मिया भी अल्जाइमर और कभी-कभी माइग्रेन की शुरुआत के साथ जुड़ा हुआ है। यह आमतौर पर एक अप्रिय गंध होती है है जिसका वर्णन करना कठिन है। लोग कहेंगे कि यह केमिकल जैसा है या जलती हुई गंध है। सामान्य घ्राण मतिभ्रम में बहुत सारी तीखी गंध शामिल होती है। पीड़ित हाइड्रोजन सल्फाइड (सड़े हुए अंडे), खराब इत्र, कचरा, गैस रिसाव, गीला कुत्ता, शरीर की तीखी गंध या खराब मछली या मल की गंध की रिपोर्ट करते हैं।
यदि किसी को गंध या स्वाद सम्बन्धी कोई परिवर्तन या समस्या महसूस होती है तो तत्काल डाक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए ताकि ये पता चल सके कि ये कहीं किसी गंभीर स्थिति का संकेत तो नहीं है।