TRENDING TAGS :
Corona Vaccination in India: आज की सबसे बड़ी खबर, बूस्टर डोज लगवाने वाले 60 साल से ऊपर के लोगों की मिली राहत
Corona Vaccination in India: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ऐसे लोगों को बूस्टर डोज लगवाने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर ले लेनी चाहिए। जिसके चलते 15-18 साल के लोगों के लिए भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी की गई हैं।
Corona Vaccination: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी खबर मिली है। ऐसे में नए साल पर 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। बढ़ते खतरे को देखते हुए 10 जनवरी से बूढ़ों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी बूस्टर की खुराक दी जाएगी।
ऐसे में कोरोना की बूस्टर डोज लगवाने के लिए 60 साल से ऊपर के लोग जिनको कोई स्वास्थ्य संबंधी कोई बीमारी है, उनको किसी तरह का कोई डॉक्टरी सर्टिफिकेट नहीं दिखाना होगा। इस बारे में जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ऐसे लोगों को बूस्टर डोज लगवाने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर ले लेनी चाहिए। जिसके चलते 15-18 साल के लोगों के लिए भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी की गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वैक्सीनेशन के लिए पहले अपॉइंटमेंट्स ऑनलाइन ले सकते हैं या फिर केंद्र पर जाकर भी ले सकते है। लेकिन केंद्र पर ये सुविधा उसी दौरान मिल पाएगी, जब वैक्सीनेशन के स्लॉट खाली होंगे।
वैक्सीन पर केंद्र सरकार ने दिशा-निर्देशों में कहा था कि स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और हार्ट जैसे गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को टीके की तीसरी डोज लगाई जाएगी। लेकिन ये उन लोगों को ही वैक्सीन लगेगी, जिनके दूसरी खुराक लेने के 9 महीने या 39 हफ्ते पूरे हो चुके हैं।
वहीं 15 साल या इससे अधिक आयु के लोग को-विन पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। खास बात ये है कि इन सभी को केवल कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी, क्योंकि 15 से 17 साल के आयु के लिए इमरजेंसी उपयोग के लिए लिस्टेड टीकाकरण सिर्फ ये ही है।
इस बारे में कोविन चीफ डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि दो डोज लगवाने वाले हेल्थकेयर वर्कर्स और गंभीर बीमारियों वाले वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर शॉट के लिए पंजीकरण कराने के लिए मोबाइल पर एसएमएस आएगा।
आगे डॉ. शर्मा ने कहा, 'वरिष्ठ नागरिक पहले से ही कोविन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर होंगे क्योंकि वे पहले ही दो डोज ले चुके होंगे। हम भी जानते हैं कि उन्होंने आखिरी डोज कब ली थी। जैसे ही दूसरा डोज लिए 9 महीने पूरे हो जाएंगे, CoWin एप इस सूचना के साथ एक SMS भेजेगा कि अगर उन्हें गंभीर बीमारी (comorbidity) है तो वे अब प्रिकॉशनरी डोज ले सकते हैं।'