अब आंखों पर वार कर रहा Corona, कमजोर हो रहीं आंखें, सिर दर्द भी बढ़ा

Corona Virus Side Effects: कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीजों में कई तरह की परेशानियां देखी जा रही हैं। इसमें आंखों का कमजोर होना और सिरदर्द की परेशानी भी शामिल है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 4 July 2021 4:24 AM GMT
अब आंखों पर वार कर रहा Corona, कमजोर हो रहीं आंखें, सिर दर्द भी बढ़ा
X

(कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Corona Virus Side Effects: कोरोना वायरस (Coronavirus) लोगों को कई तरीकों से परेशान कर रहा है। वहीं, कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों (Corona Patient) में लंबे समय तक वायरस के चलते कोई न कोई समस्या बनी हुई है। वायरस जांच (Corona Test) नेगेटिव आने के बाद भी लोगों में तरह तरह के लक्षण (Corona Virus Symptoms) बने रहते हैं। ये वायरस न केवल लोगों के फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि कोविड से रिकवर होने वाले मरीजों को दिल से जुड़ी बीमारियों की समस्या भी हो रही है।

यही नहीं, यह वायरस शरीर के अन्‍य हिस्‍सों पर भी अपना असर छोड़ रहा है। दरअसल, सामने आया है कि कोरोना (Corona) से ठीक हो चुके मरीजों में धुंधला दिखने या फिर सिर दर्द (Headache) की शिकायत बढ़ती जा रही है। इसके अलावा जो लोग बीते काफी समय से घर के अंदर ही बैठकर काम कर रहे हैं, उनमें भी आखों की समस्‍या (Eye Problem) बढ़ती जा रही है।

सिर दर्द (प्रतीकात्मक फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आंखों के कमजोर होने से बढ़ रही सिर दर्द की समस्या

डॉक्टरों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार आंखों के मरीजों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। डॉक्टरों के मुताबिक, कोरोना से पूरी तरह रिकवर हो चुके मरीजों में सिर दर्द की शिकायत बढ़ती जा रही है। इसके पीछे की वजह आंखों का कमजोर होना है। आंखों के कमजोर होने की वजह से मरीजों को सिर में दर्द बना रह रहा है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से आंखें भी प्रभावित हो रही हैं।

कोरोना से संक्रमित होने के बाद मरीजों की आंखें पहले की तुलना में कमजोर हो रही हैं। वहीं, जिन कोरोना रोगियों के इलाज के दौरान स्टेरॉयड (Steroids) का ज्‍यादा इस्‍तेमाल किया गया है, उनकी आंखों पर भी बुरा असर पड़ा है। इसके अलावा ऑफिस बंद हैं, ऐसे में लोग लॉकडाउन के दौरान घंटों लैपटॉप पर बैठकर घर से काम कर रहे हैं और बच्चे भी स्कूल बंद होने की वजह से ऑनलाइन क्लासेस अटैंड कर रहे हैं, ऐसे में इनकी आंखों पर बुरा असर पड़ रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, इन दिनों कंप्यूटर विजन सिंड्रोम की शिकायत भी देखी जा रही है।

बच्चों का रखें विशेष ख्याल

डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चों पर पहले के मुकाबले ज्यादा असर देखा जा रहा है। बीते एक साल से फोन या लैपटॉप से क्लासेस लेने की वजह से आंखों पर जोर पड़ा रहा है। ऐसे में पैरेंट्स को अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए और कोई भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करना चाहिए।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story