×

Coronavirus New Study: तनाव से बढ़ सकता है कोरोना का खतरा, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

Coronavirus New Study: इस बीच एक नई स्टडी में सामने आया है कि वैश्विक महामारी का संबंध मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी जुड़ा हुआ है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 16 Jan 2022 3:33 PM IST
Coronavirus New Study: तनाव से बढ़ सकता है कोरोना का खतरा, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
X

मानसिक स्वास्थ्य (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Coronavirus New Study: दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा बढ़ने लगा है। भारत में भी कोरोना की तीसरी लहर (Corona Ki Teesri Leher) की शुरुआत होने के बाद तेजी से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। बीते 24 घंटे में 2,71,202 नए कोरोना के मामले (Corona Ke Mamle) सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 314 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। वहीं करीब 1,38,331 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। इस बीच एक नई स्टडी में सामने आया है कि वैश्विक महामारी का संबंध मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी जुड़ा हुआ है।

यह स्टडी यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम (University of Nottingham) के स्कूल ऑफ मेडिसिन की प्रोफेसर कविता वेधरा (Professor Kavita Vedhara) के नेतृत्व में की गई है, जबकि किंग्स कॉलेज लंदन और न्यूजीलैंड की ऑकलैंड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने भी इस अध्ययन में सहयोग किया है। अध्ययन का निष्कर्ष ऐनल्ज ऑफ बिहेव्यरल मेडिसिन (Annals of Behavioral Medicine) जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

स्टडी में बताया गया है कि कोरोना महामारी (Corona Virus Mahamari) के प्रारंभिक दौर में तनाव, चिंता और डिप्रेशन का अनुभव करने वाले लोगों के लिए कोविड संक्रमण बड़ा खतरा बन सकता है। अध्ययन के मुताबिक, कोरोना के शुरुआती दौर में कोरोना वायरस का संबंध मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) से भी जुड़ा हुआ है। वैज्ञानिकों का दावा है कि इस बीमारी की गंभीरता मानसिक स्थिति को भी दर्शाती है।

परेशान लोगों को संक्रमण का ज्यादा खतरा

प्रोफेसर कविता वेधरा बताती हैं कि पहले से ज्यादा परेशान लोगों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण का ज्यादा खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि बढ़ा हुआ तनाव, चिंता और डिप्रेशन सार्स-कोव-2 (SARS-CoV-2) होने के खतरे को बढ़ाते हैं। इससे पहले भी कुछ अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि मनोवैज्ञानिक कारकों का श्वसन संबंधी संक्रामक समर्थन न पाने वाले लोगों में तनाव ज्यादा होने से कोरोना के लक्षण भी गंभीर हो जाते हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story