×

Omicron Variant: हवा से फैलता है ओमिक्रॉन वेरिएंट! भारत में दिखे ऐसे लक्षण

Coronavirus Omicron Variant Updates: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की गंभीरता को समझने के लिए दुनियाभर में वैज्ञानिक अध्ययन करने में जुटे हुए हैं। इस बीच एक स्टडी में सामने आया है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट हवा से फैलता है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 6 Dec 2021 5:19 PM IST (Updated on: 6 Dec 2021 5:39 PM IST)
Omicron Latest News: अमेरिकी डॉक्टर की ओमिक्रॉन को लेकर बड़ी चेतावनी, लॉकडाउन पर कही ये बात
X

कोरोना वायरस ओमिक्रॉन वेरिएंट (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Coronavirus Omicron Variant Updates: कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) दुनियाभर में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। जिसे लेकर लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है। दूसरी ओर भारत में भी तेजी से इस वेरिएंट के मामले (Omicron Variant Cases In India) बढ़ रहे हैं। देश में अब तक 20 से ज्यादा मामले ओमिकॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के सामने आ चुके हैं। इस बीच एक चिंता बढ़ाने वाली स्टडी सामने आई है।

जाहिर है कि इस वेरिएंट की गंभीरता को समझने के लिए दुनियाभर में वैज्ञानिक अध्ययन करने में जुटे हुए हैं। इस बीच एक स्टडी सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट हवा के जरिए भी फैलता है। दरअसल, हांगकांग के एक होटल में आमने-सामने वाले कमरों में क्वारनटीन में रह रहे दो मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। जबकि ये दोनों यात्री किसी के संपर्क में भी नहीं आए थे। एक और चिंता की बात यह है कि इन दोनों का ही पूर्ण टीकाकरण हो चुका था।

हवा के जरिए फैला ओमिक्रॉन का वायरस

इमर्जिंग इंफेक्शियस डिजीज नामक पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, हांगकांग के एक होटल में क्वारनटीन दो यात्रियों में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) की पुष्टि हुई है। जिससे सामने आया है कि यह वेरिएंट हवा के जरिए फैल सकता है। इनमें से एक मरीज को 13 नवंबर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, इसमें वायरस का कोई लक्षण नहीं था। इसके बाद इसे आइसोलेट कर दिया गया। दूसरे मरीज को 17 नवंबर को कोविड पॉजिटिव पाया गया, इसमें हल्के लक्षण देखे गए।

हांगकांग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि दोनों मरीजों ने केवल खाना लेने के लिए और कोरोना जांच के लिए अपने कमरे के दरवाजे खोले थे। इसके अलावा दोनों ने ही न तो अपना कमरा छोड़ा और ना ही किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आए। ऐसे में दावा किया गया है कि दोनों मरीजों में हवा के जरिए ही संक्रमण फैला है। स्टडी के मुताबिक, दरवाजा खोलने की वजह से ही हवा के जरिए मरीजों के कमरों में ओमिक्रॉन के वायरस की एंट्री हुई। कॉरिडोर में एयरबोर्न ट्रांसमिशन के चलते ही वायरस फैला।

कोरोना जांच कराती महिला (सांकेतिक फोटो- न्यूजट्रैक)

भारत के मरीजों में दिखे यह लक्षण (Omicron Variant Symptoms In India)

ओमिक्रॉन वेरिएंट के लक्षण को लेकर भी लोगों में कई तरह के सवाल हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टरों का कहना है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण ही देखने को मिले हैं। इस बीच भारत में कई मामले इस वेरिएंट के सामने आए हैं और इन मरीजों में भी हल्के लक्षण देखे जाने की बात कही जा रही है। भारत और अन्य देशों में रिपोर्ट किए गए मामलों में मरीजों में सामान्य सर्दी की तरह लक्षण देखने को मिले हैं। इसके अलावा कुछ मरीजों को गले में खराश, कमजोरी और शरीर में दर्द की शिकायत सामने आई है।

डॉक्टरों का कहना है कि आम सर्दी जुकाम जैसा लक्षण होने की वजह से ही लोग टेस्ट नहीं करा रहे हैं, वो कन्फ्यूज हो रहे हैं। क्योंकि नए वेरिएंट में सांस लेने में परेशानी होना, गंध या स्वाद का नुकसान होने की परेशानी नहीं देखी जा रही है। भारत में ओमिक्रॉन के कुछ मरीजों में तो कोरोना का कोई लक्षण नहीं देखा गया, तो वहीं कुछ में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story