×

COVID-19 अपडेट: देश में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा नए मामले, 81 मरीजों की मौत

बीते 24 घंटे में 11,805 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं और अस्पताल से ठीक होकर अपने घऱ लौट आएं हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.32 प्रतिशत हो गई।

Aditya Mishra
Published on: 16 Feb 2021 4:13 PM IST
COVID-19 अपडेट: देश में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा नए मामले, 81 मरीजों की मौत
X
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। राज्य में अब तक तीन लाख 9 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। फरवरी माह में चौथी बार कोरोना के केस में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही नए मामलों की संख्या 10 हजार से कम 9,121 पाई गई है।

देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,25,710 हो गए है। वहीं, इस वायरस के संक्रमण से एक दिन में 100 से कम लोगों की डेथ रिकार्ड की गई हुई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 9,121 केस सामने आए, जबकि 81 लोगों ने इस वायरस से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी।

Corona test-lucknow COVID-19 अपडेट: देश में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा नए मामले, 81 मरीजों की मौत (फोटो:सोशल मीडिया)

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगा कोरोना: 24 घंटे में आए इतने केस, सरकार की बढ़ी चिंता

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 1,09,25,710

देश में कोरोना के 9,121 नए केस सामने आने के बाद अब संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1,09,25,710 हो गई है।जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 81 मरीजों की मौत हुई है और अब इस वायरस से मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 1,55,813 हो गई है।

अगर हम राज्यों की बात करें तो देश में वायरस से पिछले 24 घंटे में जिन 81 लोगों की डेथ हुई है, उनमें महाराष्ट्र के 23, केरल के 13 और पंजाब के 10 लोग शामिल हैं।

24 घंटे में 11,805 मरीज कोरोना से रिकवर

इससे पहले सोमवार तक देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1,39,637 थी जो कि मंगलवार को घटकर 1,36,872 हो गई है।

इतना ही नहीं बीते 24 घंटे में 11,805 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं और अस्पताल से ठीक होकर अपने घऱ लौट आएं हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.32 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है।

ठीक होने के बाद यहां 6 लोगों ने तीन बार कराया कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट देख डॉक्टर हैरान

corona virus COVID-19 अपडेट: देश में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा नए मामले, 81 मरीजों की मौत (फोटो:सोशल मीडिया)

छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ने लगे कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। राज्य में अब तक तीन लाख 9 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 3,777 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके बावजूद भी आम लोगों के साथ शासन और प्रशासन लापरवाह बने रहे। सोमवार को प्रदेश में 274 नए मामले आए और मरने वालों की संख्या पांच रही।

वहीं एक दिन पहले प्रदेश में 169 कोरोना के मरीज मिले थे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिन पहले जहां 48 मरीज मिले तो वहीं सोमवार को इनकी संख्या बढ़कर 85 हो गई है। इससे साफ मालूम होता है कि कोरोना वायरस के फैलाव का आंकड़ा फिर बढ़ रहा है।

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेनी है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story