TRENDING TAGS :
केवल फटे होंठ में नहीं, इन सब कामों के लिए करें लिपबाम का इस्तेमाल
जयपुर: लिप बाम का इस्तेमाल केवल सर्दी में फटे होठों से बचने के लिए ही नहीं बल्कि अन्य चीजों में भी कर सकती है लिप बाम का इस्तेमाल करती होगी। लेकिन अगर हम कहें कि लिप बाम का इस्तेमाल केवल फटे होठों से बचने के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य चीजों में भी कर सकती है तो शायद यकीन नहीं होगा।
लिप बाम का इस्तेमाल रूखे बालों को सॉफ्ट बनाने, पैरों के छालों से बचने और जैसे कामों में भी किया जा सकता है। लिप बाम के अनोखे इस्तेमाल के बारे में जानें।अक्सर नए जूते या सैंडल पहनने से पैरों में छाले पड़ जाते है। छालों से बचने के लिए जूते या सैंडल पहनने से पहले आप अपने पैरों की अंगुलियां और एड़ी पर लिप बाम लगा लें। इससे आपके पैरों में छाले नहीं होंगे।
अक्सर आपके नाखूनों के आस-पास की त्वचा छिलने लगती है ऐसे में उसपर लिप बाम लगाएं। इससे नाखून हाइड्रेट रहेंगे और त्वचा में नमी भी बनी रहेगी। साथ ही जुकाम की रूमाल से नाक साफ कर-करके नाक ऊपर की तरफ रूखी हो जाती है। ऐसे में आप लिप बाम लगाकर रूखी त्वचा की समस्या से बच सकते हैं। इसके अलावा फटी एडि़यों पर आप क्रीम की जगह लिप बाम का भी इस्तेमाल कर सकती है।
वास्तु के साथ इन बातों पर दें ध्यान, दूर होगी आपके अंदर की ये बहुत बड़ी कमी
अगर आपको आइब्रो बनाने का समय नहीं मिल पा रहा है तो अंगुली पर थोड़ा-सा लिप बाम लेकर उसे अपनी आइब्रो पर लगा लें। इससे आइब्रो की शेप सही दिखने लगेगी। साथ ही अगर आप अपने गालों को हाइलाइट करना चाहती है तो भी लिप बाम को चीक बोन्स पर लगाकर, गालों को शाइनी बना सकती है।
अगर आपकी जींस या किसी और चीज की चेन काम नहीं कर रही है तो काम न करने वाली इस चेन पर भी आप लिप बाम लगा सकते हैं। लिपबाम लुब्रिेकेंट की तरह काम करती है और इससे आपकी चेन बार-बार नहीं अटकती। इसके अलावा अगर आप अंगुली में अंगूठी अटक गई है तो थोड़ा सा लिप बाम लगाकर आप अटकी हुई अंगूठी को बाहर निकाल सकते हैं।