TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Disease X: जानें क्या है Disease X, कैसे बन सकता है महामारी, बढ़ी वैज्ञानिकों की चिंता

Disease X: अब तक ऐसी कहीं बीमारियां सामने आ चुकी है जिनकी वजह से इंसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। ऐसा ही एक खतरा डिजीज एक्स है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 19 Jan 2024 10:07 AM IST
Disease X
X

Disease X (Photos - Social Media)

Disease X : कोरोना महामारी ने दुनिया भर में जो भूचाल ला दिया था वह आज तक कोई नहीं भूल पाया है। यह एक ऐसा कठिन समय था जिस वक्त में कई लोगों ने अपनों को खो दिया। अब इसके मामले भले ही ना के बराबर हो चुके हैं लेकिन बीच-बीच में जो स्ट्रेन आए हैं उन्होंने कहीं ना कहीं लोगों की चिंता बढ़ाई है। सभी जब एक और बीमारी सामने आई है जिससे वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ चुकी है। हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है इस चिंता का कारण कोरोनावायरस नहीं बल्कि डिसीज एक्स है। इस शब्द का इस्तेमाल सालों पहले वैज्ञानिकों ने अंजन और गंभीर बीमारी के खतरे के लिए किया था। चलिए आज हम आपको इस बारे में जानकारी देते हैं।

क्या है डिजीज एक्स

ये एक एक ऐसी बीमारी है जो किसी गंभीर और अज्ञात बैक्टीरिया की वजह से होती है। साल 2017 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे सीवियर एक्यूटरी रेस्पिरेटरी सिंड्रोम और इबोला जैसी बीमारियों के साथ शॉर्ट लिस्ट किया था।

Disease X


क्यों है खतरनाक

वन्यजीवों में कई तरह के वायरस पाए जाते हैं जो इंसानों के लिए खतरा बन सकते हैं। यह वाइरस मनुष्य समेत अन्य प्रजातियों में फैलने और उन्हें संक्रमित करने की क्षमता रखते हैं। इस वजह से एक ऐसे संक्रमण का जन्म हो सकता है जिससे लड़ने की क्षमता मानव शरीर में शायद ही हो।

Disease X


अध्यन क्यों जरुरी

2014 से 16 के दौरान साउथ वेस्ट में इबोला की वजह से जो महामारी हुई वह किसी अलार्म की तरह आई थी। दशकों की खोज और तमाम सुविधाओं के बावजूद भी 11000 लोगों की जान नहीं बचाई जा सके और उनके लिए कोई इलाज मौजूद नहीं था। इस मानवीय संकट को ध्यान में रखते हुए WHO द्वारा एक लिस्ट तैयार की गई थी। लिस्ट बीमारियों के बचाव के लिए जरूरी साधनों को बढ़ाने के उद्देश्य से बनाई गई थी। इसमें कोविड-19, क्रीमियन-कांगो, हेमरेजिक फीवर, इबोला वायरस, डिजीज और मारबर्ग वायरस डिजीज, लासा फीवर,

मिडल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (MERS) और SARS

निपाह और हेनिपावायरल डिजीज, रिफ्ट वैली फीवर, जीका, डिजीज एक्स शामिल है



\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story