TRENDING TAGS :
Swimming Pool Water Problems: स्विमिंग पूल के पानी से हो सकती हैं गंभीर बीमारियां, बरतें ये सावधानियां
Swimming Pool Water Problems: स्विमिंग पूल के पानी को साफ रखने के लिए क्लोरिन की मात्रा ज्यादा मिलाई जाती है जो शरीर के लिए बेहद हानिकारक होती है।
Swimming Pool Water Problems: गर्मी का मौसम आते ही स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क में लोगों की चहल कदमी भी बढ़ जाती है। खासतौर पर बच्चों की ख़ुशी का ठिकाना पूल में जाने के बाद नहीं रहता हैं। ऐसे में बच्चे मौज-मस्ती के बीच में बीमार ना हो इसका ख्याल रखना भी बेहद जरुरी होता है। स्विमिंग से हमारे शरीर को अगर फायदे होते है तो वही स्विमिंग पूल से हमारे शरीर को नुकसान भी पहुंच सकता है। पेट दर्द, मरोड़,उल्टियां, त्वचा में जलन जैसी बीमारियों का कारण पूल हो सकता है।
बता दें कि पूल के पानी को साफ रखने के लिए क्लोरिन की मात्रा ज्यादा मिलाई जाती है जो शरीर के लिए बेहद हानिकारक होती है। इसलिए स्विमिंग पूल में मस्ती करने से कुछ सावधानियों का पालन जरूर करना चाहिए। अन्यथा आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
सावधानियां
पानी के बीचो-बीच रूककर उधम मचाने से बचें, पानी में बच्चों के ट्वॉय लेकर ना जाये , बच्चों को हमेशा लाइफ जैकेट पहनाकर स्वीमिंग करवाएं, बच्चों की आंखों, सिर और कान के लिए प्रोपर कैप लेना चाहिए यानि पूरी स्वींमिंग किट। सबसे जरुरी बात अगर बच्चा बीमार या थका हुआ महूसस कर रहा हो तो उसे स्वीमिंग के लिए फोर्स बिलकुल ना करें। स्विमिंग पूल में जाने से अपने मुंह में पूल का पानी ना जाने दें। इसके अलावा पूल में मल-मूत्र नहीं छोड़ना चाहिए । स्विमिंग के बीच में बाथरुम जाने के लिए ब्रेक जरुर लेना चाहिए।
स्विमिंग पूल की मस्ती से हो ना जाए ये गंभीर बीमारियां
डायरिया- दूषित पानी के संपर्क में आने से या पीने से रीक्रिएशनल वॉटर इलनेस मतलब पानी से जुड़ी मनोरंजक गतिविधियों से होने वाली बीमारियां है। आरडब्ल्यूआई में कई तरह के संक्रमण में पेट से संबंधित बीमारी, स्किन, कान, आंख और न्यूरॉलजिकल संक्रमण भी शामिल है। हालांकि इन सब में सामान्य संक्रमण है डायरिया। चिकित्सकों के अनुसार स्विमिंग पूल के पानी में मौजूद बैक्टीरिया डायरिया का कारण बनते हैं।
- पूल के पानी में नोरोवायरस, ई कोलाइ और लेजियोनेला जैसी बीमारियों का भी खतरा रहता है।
- अगर आपके शरीर पर स्विमिंग के बाद रैशेज या लाल चकता हो तो ऐंटी-इचिंग क्रीम या मेंथॉल क्रीम लगाना चाहिए। अगर रैशेज सात से दस दिन के अंदर ठीक ना हों तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए ।
- स्विमिंग कैप का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि पानी में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा होने पर बाल गिरने की समस्या हो सकती है।
- इसका भी जरूर ध्यान रखें कि पूल ऑपरेटर्स पूल का पानी दूषित होने पर उसकी अच्छी तरह से सफाई करें।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।