×

Diseases Spreads By Rat: चूहों से फैल रही खतरनाक बीमारी, इससे बचना है जरूरी

Diseases Spreads By Rat : चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको चूहे से फैलने वाली पांच गंभीर बीमारी के बारे में बताते हैं जिसके लक्षण नॉर्मल फ्लू की तरह नजर आती है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 17 Jan 2024 11:00 AM IST (Updated on: 17 Jan 2024 11:00 AM IST)
Diseases Spreads By Rat
X

Diseases Spreads By Rat (Photos - Social media)



 


Diseases Spreads By Rat : यदि सर्दी के मौसम में आप सर्दी या जुकाम जैसी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो इसे बिल्कुल वायरल समझने की गलती ना करें बेहतर यही होगा कि आप एक बार चिकित्सक के पास जाएं और अपना इलाज करवा क्योंकि आजकल चूहा कई तरह की बीमारियों को बढ़ावा दे रहे हैं बता दे की चूहे न केवल गंदगी फ्लेट हैं बल्कि स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचाते हैं तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको चूहे से फैलने वाली पांच गंभीर बीमारी के बारे में बताते हैं जिसके लक्षण नॉर्मल फ्लू की तरह नजर आती है।

लेप्टोस्पायरोसिस

लेप्टोस्पायरोसिस एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो लेप्टोस्पायरा नामक बैक्टीरिया के कारण होता है, और चूहों के मल और मूत्र के संपर्क से इंसानों में फैल सकता है। यह बैक्टीरिया विभिन्न जीवाणुओं के संगमन के कारण हो सकता है, और इसके लक्षण आमतौर पर सामान्य फ्लू जैसे होते हैं, जो बाद में गंभीर हो सकते हैं।

लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षण: बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान और उल्टी शामिल हैं।

गंभीर मामलों में लेप्टोस्पायरोसिस किडनी फेलियर, जाँघों की सूजन, और जानलेवा हो सकता है, जिससे मौत भी हो सकती है।

प्लेग

प्लेग, जिसे बबोनिक प्लेग भी कहा जाता है, एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो यर्सिनिया पेस्टिस नामक बैक्टीरिया के कारण होता है और इसे चूहों के काटने या चूहों के संपर्क से फैलता है। इस बैक्टीरिया के संबंधित संक्रमण को ब्यूबोनिक प्लेग भी कहते हैं।

प्लेग के लक्षण: बुखार, थकान, पसीने, गले में सूजन, सिरदर्द और श्वास की मुश्किलें।

यह बीमारी गंभीर हो सकती है और अगर उच्च शीर्षक प्लेग है, तो जल्दी ही मौत भी हो सकती है।

Diseases Spreads By Rat


ट्यूबरक्लोसिस

माइकोबैक्टीरियम ट्यूबर्क्यूलोसिस नामक बैक्टीरिया से होने वाली एक बीमारी है। यह बैक्टीरिया विभिन्न भागों में संग्रहित हो सकता है, लेकिन सबसे अधिक यह फेफड़ों को प्रभावित करता है। जब किसी को संदूर्त व्यक्ति के साथ लंबे समय तक संपर्क में रहता है, तब यह बीमारी हो सकती है।

ट्यूबरक्लोसिस के लक्षण: खांसी, थकान, वजन कमी, बुखार, रात को पसीना आना और फेफड़ों में दर्द.

हेमोरेजिक बुखार

हेमोरेजिक फीवर एक वायरल संक्रमण है जो चूहों और अन्य जंगली जानवरों के संपर्क से फैल सकता है। इसे हंतावायरस कहा जाता है और यह चूहों के मल, मूत्र, और साँस के संपर्क से मनुष्यों में प्रवेश कर सकता है।

हेमोरेजिक फीवर के लक्षण: बुखार, ब्लीडिंग, ऑर्गन डैमेज, मांसपेशियों में दर्द, और श्वास की समस्याएं.

Diseases Spreads By Rat


हैजा

हैजा एक वायरल बीमारी है जो चूहों और अन्य गंदे पानी वाले स्थानों से फैल सकती है। यह बीमारी हंतावायरस के संबंधित होती है, जो चूहों के संपर्क में से मनुष्यों में प्रवेश कर सकता है।

हैजा के लक्षण: तेज बुखार, उल्टियाँ, दस्त, पेट में ऐंठन, मांसपेशियों में दर्द, और श्वास की समस्याएं



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story