TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना से जुड़ें इन अजीब लक्षणों को भूलकर भी ना करें नज़रअंदाज़, वरना चुकानी पडेगी जिन्दगी की कीमत

Corona strange symptoms: कुछ मरीज ठीक होने के बाद महीनों या सालों तक कोरोना के लक्षण लॉन्ग सिम्पटम्स (Long Covid symptoms) को महसूस कर रहे हैं। इसलिए इस महामारी से जुड़ें नए और अजीब लक्षणों को जान लेना चाहिए जिससे इसके खतरनाक वायरस से लड़ने के बंदोबस्त किया जा सके।

Preeti Mishra
Written By Preeti Mishra
Published on: 8 July 2022 1:30 PM IST
Corona Case
X

Corona Case  (Image Credit : Social Media)

Corona strange symptoms : कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का प्रकोप अभी हमारे बीच से पूरी तरह से गया नहीं है। एक बार इस महामारी ने अपना गंभीर रूप ले लिया है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से जुड़े लगभग 18,930 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 35 मरीजों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रोज़ाना 4.32 प्रतिशत डेली पॉजिटिविटी रेट के साथ इससे जुड़े कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,19,457 हो गई है। गौरतलब है कि विशेषज्ञ इसे कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) के रूप में भी देख रहे है। कोरोना के प्रकोप के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक और बूस्टर डोज के बीच के अंतर को नौ महीने से घटाकर छह महीने तक का ही कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस बहुत ही तेजी से अपने रूप बदल रहा है। और इसके हर बदलते वेरिएंट के कारण से कोरोना के लक्षणों में भी तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। अब पहले की तरह सिर्फ बुखार या खांसी कोरोना के लक्षण (Covid symptoms) नहीं रहे गए हैं। बल्कि अब कोरोना प्रभावशाली होकर शरीर के हर अंग को प्रभावित कर रहा है। बता दें कि कोरोना का घातक वायरस शरीर में कई हफ्तों या महीनों तक मौजूद रह सकता है। जिसके कारण कुछ मरीज ठीक होने के बाद महीनों या सालों तक कोरोना के लक्षण लॉन्ग सिम्पटम्स (Long Covid symptoms) को महसूस कर रहे हैं। इसलिए इस महामारी से जुड़ें नए और अजीब लक्षणों को जान लेना चाहिए जिससे इसके खतरनाक वायरस से लड़ने के बंदोबस्त किया जा सके।

तो आइये जानते हैं कोरोना महामारी के कुछ ऐसे ही अजीब लक्षणों को जिन्हें नजरअंदाज करना आपको काफी पड़ सकता है।

कोविड टोएज (COVID toes)

कोरोना से जुड़े इस अजीब लक्षण में व्यक्ति के पैर के अंगूठे और उंगलियों में सूजन और मलिनकिरण देखा जा सकता है। जिसे आमतौर भाषा में कोविड टोएज कहा जाता है। इससे जुड़े अन्य लक्षण हाथ, कलाई और टखनों जैसे अन्य क्षेत्रों में भी देखने को मिल जाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार पैर की उंगलियों में सूजन को बिलकुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कोरोना में इन लक्षणों के अलावा आपको गंध या स्वाद की कमी होना, पेट से जुड़ी समस्याएं, बालों का झड़ना आदि जैसे लक्षणों को भी नजरअंदाज करना आपको लंबे समय तक परेशानी में डाल सकते हैं।

आंखों का गुलाबी होना (Pink eye)

कोरोना रोगियों में उनकी आंखों का रंग गुलाबी हो जाना भी इसका एक प्रमुख लक्षण माना गया है। शोधकर्ताओं के अनुसार कोरोना के कारण मरीजों को आंखों से जुड़े कई लक्षण जैसे उजाले से परेशानी, आंखों में दर्द, पानी आना के साथ आंखों का लाल होना महसूस कर सकते हैं।

त्वचा पर लाल चकत्ते उभारना (Skin rash)

त्वचा पर चकत्ते होना कोरोना के लंबे समय तक चलने वाले लक्षणों में से एक मुख्य लक्षण माना जाता है। बता दें कि त्वचा पर चकत्ते अक्सर शरीर के अन्य हिस्सों को भी संक्रमित कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर इस समस्या का सही समय पर ठीक से इलाज़ नहीं जाए तो ये आसपास के अन्य लोगों को भी प्रभावित करने की क्षमता रखता है।

अनियमित हो सकती है दिल की धड़कन (​Irregular heartbeat)

व्यक्ति के कोरोना पीड़ित होने के कारण यह संभव है यह बीमारी लम्बे समय तक उनके दिल को प्रभावित करें । बता दें कि ऐसा शरीर में ऑक्सीजन की कमी और हृदय की सूजन जैसे कई कारकों के वजह से होता है। गौरतलब है कि ज्यादातर कोरोना के मरीजों में अनियमित दिल की धड़कन की समस्या देखी जाती हैं। जो कोरोना का एक बेहद प्रमुख लक्षण माना जाता है। कभी भी इस गलतफहमी में बिलकुल ना रहें कि यह स्थिति अपने आप सामान्य हो जाएगी। आपको जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

छाती में दर्द की समस्या (Chest pain)

आमतौर पर कोरोना के बाद कई रोगियों ने सीने में दर्द की समस्या बताई है। इतना ही नहीं कई लोगों ने तो कोरोना संक्रमण से उभरने के बाद भी लगातार कुछ महीनों बाद तक सीने में दर्द का अनुभव किया है।जबकि कुछ लोगों में यह संक्रमण के हफ्तों बाद शुरू होता है। विशेषज्ञों के राय में अगर कोई इस तरह के अजीब सीने में दर्द महसूस कर रहा है तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।




\
Preeti Mishra

Preeti Mishra

Content Writer (Health and Tourism)

प्रीति मिश्रा, मीडिया इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा का अनुभव है। डिजिटल के साथ-साथ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम करने का तजुर्बा है। हेल्थ, लाइफस्टाइल, और टूरिज्म के साथ-साथ बिज़नेस पर भी कई वर्षों तक लिखा है। मेरा सफ़र दूरदर्शन से शुरू होकर DLA और हिंदुस्तान होते हुए न्यूजट्रैक तक पंहुचा है। मैं न्यूज़ट्रैक में ट्रेवल और टूरिज्म सेक्शन के साथ हेल्थ सेक्शन को लीड कर रही हैं।

Next Story