TRENDING TAGS :
Dry Ice:क्या है ड्राई आइस जिससे गुरुग्राम में पांच लोगों को हुईं थीं खून की उल्टी, कैसे पहुँचाती है ये शरीर को नुकसान
Dry Ice: क्या आप जानते हैं कि ड्राई आइस खाने से हमारे रक्त में कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर हानिकारक स्तर तक बढ़ सकता है। जो काफी खतरनाक होता है।
Dry Ice: बीते शनिवार, 2 मार्च को ड्राई आइस खाने का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहाँ गुरुग्राम के एक कैफे में गलती से सूखी बर्फ खाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए पांच लोगों में से तीन को सेक्टर 90 के आरवी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। ऐसे में क्या है ये ड्राई आइस और किस तरह से ये हनें नुकसान करतीं हैं आइये जानते हैं।
क्या है ड्राई आइस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक कथित वीडियो में कैफे के अंदर पांच ग्राहकों को खून की उल्टी करते हुए दिखाया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि मामले के सिलसिले में कैफे के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल ड्राई आइस का प्रयोग "आमतौर पर आइसक्रीम, जमे हुए डेसर्ट आदि जैसे खाद्य उत्पादों स्टोर करने और ठंडा व जमे रहने के लिए प्रयोग किया जाता है।
विशेषज्ञों के अनुसार सूखी बर्फ कार्बन डाइऑक्साइड का ठोस रूप होती है। एक बार जब यह हमारे शरीर के अंदर जाती है, तो कार्बन डाइऑक्साइड उच्च मात्रा में निकलती है। यह एक बेहद ठंडा पदार्थ है, साथ ही इसका प्रयोग रेस्तरां वगैरह में कूलेंट के रूप में भी किया जाता है। आइये इसे ऐसे समझते हैं ,दरअसल जब सूखी बर्फ वाष्पित हो जाती है और CO2 का स्तर अचानक बढ़ जाता है, तो इससे CO2 नार्कोसिस हो सकता है, जिसका मूल अर्थ यह है कि आपके रक्त में कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर हानिकारक स्तर तक बढ़ गया है।
आइये जानते हैं कि ड्राई आइस आपके शरीर पर क्या प्रतिक्रिया उत्पन्न करती है और आपका शरीर कैसे इसके सेवन से प्रभावित होता है।
- बर्न्स
- आपके मुंह और पेट में अल्सर
- उल्टी करना
- खून की उल्टी
- सांस फूलना
ऐसे में आपको बता दें कि सूखी बर्फ का सेवन जानलेवा भी हो सकता है। ऐसे में भूलकर भी इसका सेवन नहीं करने की सलाह दी जाती है।
लेकिन अगर किसी ने सूखी बर्फ का सेवन कम मात्रा में किया है और इससे केवल छोटी चोटें आई हैं, तो स्थानीय उपचार किया जा सकता है। लेकिन अगर किसी ने ज़्यादा मात्रा में सूखी बर्फ का सेवन किया है, तो कई तरह की परेशानिया हो सकतीं हैं।
नोट- इस आर्टिकल में दी गयी सभी जानकारी विशेषज्ञों की राय पर आधारित हैं। न्यूज़ट्रैक इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।