×

Bhopal HotPot Buffet: भोपाल के इस रेस्टोरेंट में सिर्फ 99 रुपए में खाएं अनलिमिटेड खाना, लें लाजवाब स्वाद का आनंद

Bhopal HotPot Buffet : खाने के शौकीन लोगों को खाने में रुचि होती है और उन्हें खाने का स्वाद और खाने की विविधता से बड़ा आनंद मिलता है। वे नए फ्लेवर्स, खाद्य संबंधित कला और विभिन्न कल्चरल डिशेस को एक्सप्लोर करने में रुचि रखते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 7 Jan 2024 10:15 AM IST (Updated on: 7 Jan 2024 10:15 AM IST)
Bhopal HotPot Buffet
X

Bhopal HotPot Buffet (Photos - Social media)

Bhopal HotPot Buffet : खाने के शौकीन अलग-अलग रेस्टोरेंट को एक्सप्लोर करते हैं ताकि वह अपने मनपसंद और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चक सके। इसके लिए लोग अपने लव वंश, फैमिली, पार्टनर के साथ रेस्टोरेंट जाते हैं, तो आपकी जेब में उतने रुपये होने चाहिए वरना एक बार को आपको यह सोचना भी पड़ता है। खाने के शौकीन लोगों को खाने में रुचि होती है और उन्हें खाने का स्वाद और खाने की विविधता से बड़ा आनंद मिलता है। वे नए फ्लेवर्स, खाद्य संबंधित कला और विभिन्न कल्चरल डिशेस को एक्सप्लोर करने में रुचि रखते हैं। खाने के अनुभव में उन्हें आनंद और संतुष्टि मिलती है। वे नए और अनोखे रेस्टोरेंट्स को ढूंढते रहते हैं ताकि वे नए और अनूठे खाने के अनुभव का आनंद ले सकें। इन लोगों का आनंद उन्हें खाने में असीमित स्वादों और अनोखी फ्लेवर्स का अनुभव कराने में होता है।

इस जगह स्थित

तो चलिए आज हम आपको भोपाल में स्थित एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताते हैं, जहां आप लंच और डिनर दोनों मिलेगा। वह भी अनलिमिटेड यहां आप 99 रुपए में भरपेट खाना खा सकते हैं लेकिन यदि आप यहां पर फूड को वेस्ट करते हैं, तो आपको ₹50 फाइन के तौर पर भरना पड़ता है। दरअसल, इस रेस्ट्रां का नाम हॉटस्पोट है। आइए अब हम आपको इसका पता बताते हैं जो कि भोपाल के प्लॉट नंबर जेड - 3, एचडीएफसी बैंक बिल्डिंग के पास, एक्सिस बैंक के पास, जोन - 1, महाराणा प्रताप नगर (MP Nagar) में स्थित है।

कैटरिंग सर्विस अवेलेबल

मात्र 99₹ पर अनलिमिटेड बुफ़े में वस्तु और गुणवत्ता के मामले में बेहतर है। आपको यहां पनीर सब्जी, छोले/राजमा/लोबिया, मौसमी सब्जी, दाल तड़का/दाल मखिनी, नूडल्स/मंचूरियन, अचार, पापड़, गुलाब जामुन, तवा रोटी मिलेगी। ₹99 में आपको इससे बेटर क्वालिटी तो नहीं मिल सकती है। इनके पास आपको मंथली सब्सक्रिप्शन भी मिल जाएगा और अगर आपके फैमिली फंक्शंस या पार्टी के बजट में कैटरिंग सर्विस चाहिए तो उनके पास वह भी अवेलेबल है। आपको इससे बेहतर खाना नहीं मिलेगा।




Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story