×

इन चीजों का महिलाओं की सेक्सुअल हेल्थ पर होता है गहरा असर, ध्यान देना है जरूरी

Sexual Wellness : हमारे शरीर में आने वाले अधिकतर परिवर्तन की वजह हमारी लाइफस्टाइल होती है। महिलाओं की सेक्सुअल हेल्थ पर भी इसका बहुत प्रभाव पड़ता है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 21 Feb 2024 1:30 PM IST
Sexual Wellness
X

Sexual Wellness (Photos - Social Media)

Sexual Wellness : वैसे तो हमारा समाज काफी आगे निकल चुका है लेकिन आज भी वह हिस्सा मौजूद है जो महिलाओं की इच्छा, उनके सपने, जज्बातों और जिंदगी जीने के नजरिए पर सवाल उठाता है। महिलाओं से जुड़े आम मुद्दों पर ठीक ढंग से चर्चा नहीं की जाती है तो अब भला उनकी सेक्सुअल हेल्थ के बारे में कोई कैसे खुल कर बात कर सकता है। ऐसी बहुत सी चीज हैं जिनका महिलाओं की सेक्सुअल हेल्थ पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है। इन पर बात ना होने की वजह से कई बार महिलाएं भी उनसे अनजान रहती है। जानकारी न होने की वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चलिए आज हम आपको महिलाओं की सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ी कुछ बातों से रूबरू करवाते हैं।

हार्मोनल इंबैलेंस

महिलाओं की मेंस्ट्रुअल साइकिल, प्रेगनेंसी, डिलीवरी, मोनोपोज कई ऐसे कारण हैं जो हार्मोन में होने वाले उतार-चढ़ाव की वजह से होते हैं। हार्मोनल इंबैलेंस की वजह से मूड स्विंग्स, वेजाइनल ड्राइनेस, लिबिडो की कमी हो सकती है। इसका असर महिलाओं के सेक्सुअल डिजायर और प्लेजर पर होता है।

Sexual Wellness


मेंटल हेल्थ

वैसे तो अक्सर इस बात को नजरअंदाज किया जाता है लेकिन सेक्सुअल हेल्थ का मेंटल हेल्थ पर काफी ज्यादा असर होता है। स्ट्रेस, एंग्जायटी, डिप्रेशन ऐसे कई कारण हो सकते हैं जिनकी वजह से सेक्सुअल रिलेशन बनाने का मन नहीं होता।

फिजिकल हेल्थ

पीसीओएस, पीआईडी (पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज) और सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन्स (एसटीआई) का असर महिलाओं की सेक्सुअल हेल्थ पर देखने को मिलता है।

Sexual Wellness


क्या है कारण

शरीर पर होने वाली किसी भी परेशानी का संबंध सबसे ज्यादा हमारी लाइफस्टाइल से होता है। अगर हमारी लाइफस्टाइल सही नहीं होती तो हम कई तरह की दिक्कतों का सामना करते हैं। खान पान ठीक नहीं होना, नींद पूरी नहीं होना समेत से कई कारण है जो महिलाओं की सेक्सुअल हेल्थ पर असर डालने का काम करते हैं। इसकी वजह से थकान और कमजोरी हो जाती है साथ ही लिबिडो में कमी आ जाती है। एक सब बातों को समझना जरूरी है।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story