×

Fourth Wave of Covid 19: कोरोना को लेकर फिर बढ़ी टेंशन, केंद्र ने राज्यों को सतर्क रहने के लिए लिखा खत, दिए ये निर्देश

Fourth Wave of Covid 19: गुरूवार को केंद्र ने चीन और यूरोपीय देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों को एक पत्र लिखा, जिसमें उनसे संक्रमण दोबारा न फैले इसके लिए सतर्क रहने को कहा गया है।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 18 March 2022 6:19 PM IST (Updated on: 18 March 2022 6:47 PM IST)
विदा हो रहा Corona: 10 से नीचे पहुंचा एक्टिव केस, आज मेरठ में मिले इतने मरीज
X

कोरोना केसेस (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Fourth wave of Covid 19: कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का खौफ जाने का नाम ही नहीं ले रहा है। 2020 में आई पहली लहर के बाद अब तक दो लहरों का सामना हो चुका है, इसके बाद भी कोरोना को खतरा कम होता नजर नहीं आ रहा है। चीन और यूरोपीय देशों में कोरोना के दैनिक मामलों में आई हैरतअंगेज बढ़ोतरी ने भारत को भी परेशान कर दिया है। दक्षिण-पूर्व एशिया (South East Asia) औऱ यूरोपीय देशों में कोरोना के फैलाव को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) ने देश में भी कोरोना को लेकर अलर्ट (Corona Alert) जारी कर दिया है। गुरूवार को केंद्र ने चीन और यूरोपीय देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों को एक पत्र लिखा, जिसमें उनसे संक्रमण दोबारा न फैले इसके लिए सतर्क रहने को कहा गया है।

केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश

अभी तीसरे लहर (Corona third wave) के खत्म होने का ज्यादा वक्त भी नहीं बीता है कि एक और आफत दरवाजे पर दस्तक देने को तैयार बैठा है। लिहाजा भारत सरकार (Indian Government) एकबार फिर चौंकान्ना हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों और प्रधान सचिवों को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव (Union Health Secretary) ने अपने खत में सभी राज्यों से सभी जगह पर फाइव फोल्ड स्ट्रटजी यानी टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण और कोरोना नियमों का पालन पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

राजेश भूषण ने अपने खत में आगे कहा कि अगर कोरोना का नया वेरिएंट फैलता है तो समय से इसका पता लगाया जाए। इसके साथ ही लोगों को कोरोना के टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके। उन्होंने एकबार फिर कोरोना को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने पर बल दिया, साथ ही सार्वजनिक जगहों पर सामाजिक दूरी भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि मौजूदा समय में भारत में 30 हजार से नीचे कोरोना के सक्रिय मामले हैं। देश के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का तबका जहां कोरोना के चौथी लहर (Corona fourth wave) को खारिज कर रहा है, वहीं दूसरा तबका ऐसा भी है जिसका मानना है कि गर्मियों में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story