TRENDING TAGS :
Glass Skin Tips: ग्लास स्किन पाने के लिए करें ये उपाय
Glass Skin Tips: ग्लास स्किन पाने की ख्वाहिश आजकल ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिल रहा है। कोरियन लड़कियों की बेदाग त्वचा का राज ग्लास स्किन ही हैं।
Glass Skin Tips: ग्लास स्किन पाने की ख्वाहिश आजकल ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिल रहा है। कोरियन लड़कियों की बेदाग त्वचा का राज ग्लास स्किन ही हैं। लेकिन आज के समय में खराब खानपान और लाइफस्टाइल के कारण स्किन पिंपल्स, एक्ने, ड्राइनेस, बेजान हो रही है। ऐसे में अगर आप ग्लास स्किन पाने के लिए सोच रहे हैं तो कोरियन लड़कियों की स्किनकेयर टिप्स को अपना सकते हैं। तो आइए जानतें हैं ग्लास स्किन पाने के लिए कुछ उपाय
चावल का फेसपैक
कोरियन लड़कियों (Korean Girls) की खूबसूरत त्वचा का बड़ा राज है चावल। चावल का इस्तेमाल कर वे अपने स्किन को बेदाग और सुंदर बनाती हैं। अगर आपको भी ग्लास स्किन पाना है तो एक चम्मच चावल के आटा में 2 चम्मच आलू का रस और 1 चम्मच कच्चा दूध को मिलाकर लगाएं। फिर सूख जाने पर साफ पानी से धो लें। हर रात को सोने से पहले इस नुस्खे को आजमाएं। इससे आपका चेहरा खुबसूरत और सुंदर दिखेगा।
शीट मास्क
ग्लास स्किन (Glass Skin) पाने के लिए शीट मास्क का इस्तेमाल करें। शीट मास्क (Sheet Mask) स्किन को हेल्दी के साथ साथ चेहरे को डीप मॉइश्चराइज भी करता है। नेचुरल शीट मास्क अप्लाई करने से आपका चेहरा खुबसूरत बन जाता है। चेहरे पर जो पैच पड़ता है या छोटे छोटे जो दाने निकलते हैं, इन सारी समस्याओं से शीट मास्क छुटकारा दिलाता है। कोरियन लड़कियां शीट मास्क का इस्तेमाल खूब करती है।
एक्सफोलिएट
एक्सफोलिएट (Exploits) भी स्किन को हेल्दी बनाएं रखने में मदद करता है। ब्लैकहेड्स (Blackheads) को हटाने के लिए चेहरे को स्क्रब करते रहना चाहिए। साथ ही चेहरे की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है। साथ ही ये चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को भी हटा देता है। एक्सफोलिएट से चेहरा खुबसूरत और सुंदर बनता है। साथ ही इससे चेहरा ग्लास के जैसा चमकदार भी होता है।
सीरम का इस्तेमाल
ग्लास स्किन पाने के लिए स्किन को मॉइश्चराइज करना बेहद जरूरी है। इससे स्किन ड्राई होने से तो बचाता ही है स्किन ग्लो भी करने लगता है। चेहरे को मॉइश्चराइज करने के लिए सीरम (Serum) का इस्तेमाल करना चाहिए। सीरम से चेहरा चमकदार बनता है। ध्यान रखें कि सीरम बिल्कुल लाइट होना चाहिए और उसमें एंटी एजिंग इंग्रीडिएंट्स होने चाहिए। कोरियन लड़कियों की तरह स्किन ग्लास पाने के लिए सीरम जरूरी स्किनकेयर रूटीन में गिना जाता है। सीरम सोने से पहले चेहरे पर लगाना चाहिए।
फेस ऑयल
फेस ऑयल (Face oil) का इस्तेमाल करने से स्किन मुलायम और सुंदर दिखता है। फेस ऑयल स्किन को ग्लास फिनिश देता है। जिससे चेहरा ग्लास की तरह ग्लो करता है। अगर आपको भी स्किन ग्लास चाहिए तो फेस ऑयल को जरूर आजमाएं। फेस ऑयल का इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते हैं। लेकिन रात के समय फेस ऑयल से मालिश करने पर ज्यादा लाभ मिलता है। इसलिए रात के समय फेस ऑयल से मालिश कर सोने जाएं। मार्केट में कई ब्रांड के फेस ऑयल मौजूद है। जिसका इस्तेमाल आप आसानी से अपने चेहरे पर कर सकते हैं।