TRENDING TAGS :
Gum Pain Treatment: मसूड़ों में लगातार हो रहा दर्द तो सिर्फ अल्सर ही नहीं ये भी हो सकते हैं कारण
Gum Pain Treatment: अगर अक्सर आपके मुंह में छाले बन जाते हैं तो इसे हल्के में ना लें। यह किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा करते हैं। दरअसल मुंह में छाले बनने के कई कारण हो सकते हैं।
Gum Pain Treatment: अगर अक्सर आपके मुंह में छाले बन जाते हैं तो इसे हल्के में ना लें। यह किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा करते हैं। दरअसल मुंह में छाले बनने के कई कारण हो सकते हैं। छालों अगर 14 दिनों से ज्यादा मुंह में बने हैं तो इसे डॉक्टर से दिखाएं। मुंह में छाले बनने का एक कारण माउथ अल्सर तो हैं ही इसके अलावा और भी कई कारण हो सकते हैं, इसलिए इसे बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि मुंह में छाले बनने के कौन कौन से कारण हो सकते हैं:
घाव या चोट
अगर आपके मुंह में छाले बनते हैं तो इसका मतलब यह हुआ कि ये छाले किसी न किसी बीमारी या समस्या का संकेत देते हैं। मुंह में किसी भी तरह का घाव या चोट से मुंह में छाले बन सकते हैं लेकिन अगर आपके छाले लंबे समय से बने हैं या बार-बार बन रहे हैं तो आपको इसकी जांच करानी चाहिए।
बर्न्स
दरअसल कभी-कभी गर्म भोजन करने से आपके मसूड़े जल सकते हैं, जिसके कारण मुंह में छाले बन सकते हैं। जिससे यह मसूड़ों के दर्द का कारण भी बन जाता है। हालांकि इसे कुछ घरेलू उपचार द्वारा भी ठीक किया जा सकता है।
ध्रुमपान
धूम्रपान से मसूड़ों में दर्द होने के साथ मुंह में छाले बन जाते हैं क्योंकि वे आपके मसूड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं और इससे मुंह जलने का भी खतरा रहता है।
जोर जोर से ब्रश करना
जोर जोर से ब्रश करने से भी मुंह में छाले बन जाते हैं, जिससे मसूड़ों में दर्द का कारण भी बन जाता है। दरअसल अगर जोर जोर से ब्रश किया जाता है तो चोट लगने या छीलने का चांस रहता है। इसलिए आप रोजाना आराम से ब्रश करें।
पेट में गर्मी के कारण
पेट में गर्मी होने के कारण मुंह में छाले होना आम बात है। दरअसल जब हमारे पेट में कोई समस्या होती है या उसमें कुछ गड़बड़ी होती है तो हमारे मुंह में छाले हो जाते हैं। मुंह में छालें होने के कारण मसूड़ों में सूजन हो जाता है , जिसके कारण मसूड़ों में दर्द की भी समस्या होने लगती है। इसलिए हमेशा अपने पेट को सही रखना चाहिए।
बदहजमी
मसूड़ों में दर्द और मुंह में छाले होने का एक बहुत बड़ा कारण बदहजमी होती भी है। यदि किसी को बदहजमी है तो मुंह में छाले होना आम बात हो जाता है, जिसके कारण मसूड़े सूज जाते हैं और दर्द रहता है।
दांत से पस आने के कारण
दरअसल कई बार दांतों में बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जाता है जिसकी वजह से पस निकलने लगता है। इस समस्या के कारण भी मसूड़ों में सूजन हो सकती है और सूजन के कारण मसूड़ों में दर्द होने लगता है। अगर इस समस्या का तुरंत इलाज न कराया जाए तो यह शरीर के बाकी हिस्सों में भी धीरे धीरे फैल सकता है।
डेंटल उत्पादों के कारण
दरअसल टूथपेस्ट, माउथवॉश आदि ओरल और डेंटल हाइजीन से जुड़े उत्पादों में जो इन्ग्रीडिएंट्स होते हैं उनसे बहुत से लोगों को एलर्जी की समस्या होती है और इस कारण भी इन उत्पादों का इस्तेमाल करने पर मसूड़ों में दर्द होने की समस्या होने लगती है।