×

Gym vs Yoga: जिम जाएं या करें योग, आप भी हैं कंफ्यूज? इसे जानने के बाद करें डिसाइड

Gym vs Yoga: अक्सर लोग जिम जाएं या योग का अभ्यास करें, इसे लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं। अगर आपके मन में भी इसे लेकर कंफ्यूजन है तो यहां जानें इसका जवाब।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 24 Nov 2024 8:24 AM IST
Gym vs Yoga: जिम जाएं या करें योग, आप भी हैं कंफ्यूज? इसे जानने के बाद करें डिसाइड
X

Gym vs Yoga (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Gym vs Yoga: आज कम समय में लोगों की जिस तरह की लाइफस्टाइल और खानपान हो गया है, उससे न केवल वजन बढ़ने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, बल्कि शरीर के कई अंगों में लगातार दर्द बने रहने की भी परेशानी हो रही है। शरीर को मोटापे (Obesity) और बीमारियों से बचाने के लिए एक्टिव रहना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर आप कम चलते-फिरते हैं या फिर शारीरिक तौर पर कम एक्टिव रहते हैं तो इससे आप हार्ट अटैक (Heart Attack) और स्ट्रोक (Stroke) जैसी कई गंभीर बीमारियों की चपेट में भी आ सकते हैं।

शरीर को पूरी तरह से फिट रखने के लिए व्यायाम करना बहुत जरूरी है। लेकिन अक्सर लोग जिम जाएं या योग का अभ्यास करें (Gym Ya Yoga Kya Kare), इसे लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं। कई लोग जिम को बेहतर मानते हैं और कई योग को फिट रहने का बढ़िया तरीका बताते हैं। अगर आपके मन में भी इसे लेकर कंफ्यूजन है तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपके इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं कि योग बेहतर है या फिर जिम।

जिम या योग क्या है बेहतर (Gym vs Yoga For Fitness)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सबसे पहले तो ये जान लेना चाहिए कि ये दोनों ही तरीके वजन कम करने या आपको फिट रखने में सहायक होते हैं। दोनों में जाहिर तौर पर अंतर हैं। जैसे कि योग एक ऐसा माध्यम है, जिससे मानसिक और शारीरिक संतुलन मिलता है। इससे न केवल शरीर स्वस्थ और फिट रहता है, बल्कि इससे लचीलापन बढ़ाने, मांसपेशियों को मजबूत बनाने और दर्द से राहत पाने में भी मदद मिलती है। योग का अभ्यास बिना किसी गैजेट या इक्विपमेंट के भी किया जा सकता है।

वहीं, जिम में लोग तमाम तरह की मशीन से जुड़े गैजेट्स का इस्तेमाल करके एक्सरसाइज करते हैं। जिम में वर्कआउट करके भी फिट रहा जा सकता है। जिम वर्कआउट मुख्य रूप से आपके शरीर की शारीरिक स्थिति को बेहतर बनाने पर केंद्रित है। यह आपके स्ट्रेंथ को बढ़ाने और अच्छी टोन्ड बॉडी बनाने में सहायक होता है।

किसे चुनें (Gym Ya Yoga Mein Kya Chune)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अब बात आती है आखिर आप इन दोनों में से किसे चुनें, इसका सबसे सिंपल आंसर है कि फिट रहने के लिए दोनों ही तरीके बढ़िया है, लेकिन आपको अपने शरीर और जरुरत को देखते हुए किसी एक को चुनना चाहिए।

जैसे कि मान लीजिए अगर आपको फिट रहने के साथ ही मानसिक शांति और एकाग्रता भी चाहिए तो योग का सहारा ले सकते हैं। इससे आपकी बॉडी मजबूत भी बनती है। लेकिन अगर आपको वजन घटाने और स्ट्रेंथ को बढ़ाने पर फोकस करना है तो जिम जा सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, अपनी बॉडी को जानें और जिस चीज में आप ज्यादा सहज हैं उसकी प्रैक्टिस करें।

नोट- यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इन उपायों व सुझावों पर अमल करने से पहले आप संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।



Shreya

Shreya

Next Story