TRENDING TAGS :
HIV In India: एचआईवी संक्रमण क्या है, इसे लेकर फैले हैं कई तरह के मिथक, जानिए इनकी सच्चाई
HIV Virus: मिजोरम में जनवरी 2025 तक 32,287 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 5,511 लोगों की मौत हो गई है। आइए जानते हैं क्या है ये वायरस, इसके लक्षण और इलाज के बारे में।
HIV Virus (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Human Immunodeficiency Virus Kya Hai In Hindi: भारत के मिजोरम राज्य में एचआईवी संक्रमण के मामलों (HIV Cases In Mizoram) में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जो कि स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इस उत्तर-पूर्वी राज्य में एचआईवी की प्रसार दर 2.73 फीसदी है, जो कि देश के औसत 0.2 प्रतिशत से काफी अधिक है।
मिजोरम राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के परियोजना निदेशक डॉ. जेन आर. राल्टे ने बताया कि जनवरी 2025 तक मिजोरम में 32,287 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से करीब 5,511 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। अब एचआईवी संक्रमितों के मामले में मिजोरम पूरे देश में पहले स्थान पर है। आइए जानते हैं HIV क्या है, इसके लक्षण क्या हैं, यह क्यों फैलता है और इसे लेकर फैले वायरल मिथकों के बारे में।
एचआईवी क्या है (HIV Kya Hai In Hindi)
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
एचआईवी का फुल फॉर्म ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस (Human Immunodeficiency Virus) होता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक, यह वायरस शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) पर हमला करता है। यह वायरस आगे चलकर एक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (AIDS) का कारण बनता है। एचआईवी शरीर की व्हाइट ब्लड सेल्स को निशाना बनाता है, जिससे प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है। इससे ट्यूबरक्लोसिस, इंफेक्शंस और कुछ कैंसर जैसी बीमारियों से बीमार होना आसान हो जाता है।
एचआईवी वायरस कैसे फैलता है (HIV Transmission Reasons)?
एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के शरीर के तरल पदार्थ से फैलता है, जिसमें रक्त, स्तन का दूध, सीमेन और योनि तरल पदार्थ शामिल हैं। यह मां से उसके बच्चे में भी फैल सकता है।
एचआईवी की वजह (HIV Causes)
ये कुछ रिस्क फैक्टर्स हैं, जो लोगों को एचआईवी से संक्रमित होने के अधिक जोखिम में डालती हैं।
1- बिना कंडोम के यौनन संबंध बनाना
2- अन्य यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) जैसे कि सिफलिस, हर्पीस, क्लैमाइडिया, गोनोरिया और बैक्टीरियल वेजिनोसिस होना
3- सेक्सुअल बिहेवियर के संदर्भ में शराब या नशीली दवाओं का हानिकारक उपयोग
4- नशीली दवाओं का इंजेक्शन लगाते समय दूषित सुइयों, सीरिंज और इंजेक्शन लगाने वाले अन्य उपकरण, या दवा के घोल को साझा करना
5- असुरक्षित इंजेक्शन, ब्लड ट्रांसफ्यूजन, या टिशू ट्रांसप्लांटेशन प्राप्त करना
6- मेडिकल प्रोसीजर जिनमें रोगाणुहीन काटना या छेदना शामिल है; या दुर्घटनावश सुई चुभने से लगने वाली चोटें, जिनमें स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं।
एचआईवी के लक्षण (HIV Symptoms In Hindi)
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
WHO के मुताबिक, एचआईवी के लक्षण संक्रमण की अवस्था के आधार पर भिन्न-भिन्न होते हैं। एचआईवी से संक्रमित होने के बाद पहले कुछ हफ्तों में लोगों को लक्षणों का अनुभव नहीं भी हो सकता है। जबकि दूसरों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी हो सकती है जिनमें शामिल हैं:-
1- बुखार
2- सिरदर्द
3- रैश
4- गला खराब होना।
जैसा कि आपने पढ़ा एचआईवी संक्रमण धीरे-धीरे इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है। इस स्थिति में शरीर में अन्य संकेत और लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं। जैसे कि:-
1- सूजी हुई लिम्फ नोड्स
2- वजन घटना
3- बुखार
4- दस्त
5- खांसी।
एचआईवी संक्रमितों को हो सकती हैं ये बीमारियां भी
अगर एचआईवी का इलाज ना किया जाए तो एचआईवी संक्रमितों में कई अन्य गंभीर बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है, उनमें शामिल हैं-
- ट्यूबरक्लोसिस (टीबी)
- क्रिप्टोकोकल मैनिंजाइटिस
- गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण
- लिम्फोमा और कपोसी सारकोमा जैसे कैंसर।
एचआईवी का इलाज (HIV Treatment In Hindi)
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
बता दें एचआईवी को एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी (ART) से रोका और इलाज किया जा सकता है। वहीं, अगर इसका इलाज नहीं कराया जाता है तो एचआईवी अक्सर कई वर्षों के बाद एक्वायर्ड इम्यून डेफिसिएंसी सिंड्रोम (एड्स) में बदल सकता है, जो कि लाइलाज है।
HIV के बारे में फैले मिथक और उनकी सच्चाई (Myths And Facts About HIV In Hindi)
एचआईवी संक्रमण के बारे में लोगों के बीच कई सारे मिथक (Myths) फैले हुए हैं, जिसके बारे में शिक्षा और जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) मनाया जाता है। आइए जानते हैं इस संक्रमण के बारे में फैले कुछ झूठ और उनकी हकीकत के बारे में।
1- मिथक: किस करने से फैलता है एचआईवी।
सच्चाई: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने अपनी रिपोर्ट में लोगों को जानकारी दी है कि ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस यानी कि HIV किस करने, गले लगाने या भोजन साझा करने से नहीं फैलता है। यह केवल एक भ्रम है।
2- मिथक: एचआईवी और एड्स एक ही बीमारी हैं।
सच्चाई: कई लोग एचआईवी और एड्स को एक ही बीमारी समझते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। एचआईवी एक वायरस है, जबकि एड्स, एचआईवी का अंतिम चरण है।
3- मिथक: HIV होने से मौत पक्की।
सच्चाई: आज के समय में ऐसा नहीं है। एचाआईवी ट्रीटमेंट में प्रगति से पहले 1980 और 1990 के दशक की शुरुआत में किसी संक्रमित व्यक्ति को जीने के लिए कुछ ही साल मिलते थे। लेकिन आज के समय में एचआईवी से पीड़ित लोग लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं, अगर उनका इलाज शुरू हो जाए तो।
4- मिथक: एचआईवी संक्रमित के आसपास रहने से फैलती है बीमारी।
सच्चाई: लोगों के बीच में एचआईवी को लेकर ये भी एक गलतफहमी है कि संक्रमित व्यक्ति के आसपास रहने से भी यह बीमारी फैल सकती है, लेकिन यह एक महज गलतफहमी है। यह बीमारी केवल एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति के कुछ शारीरिक तरल पदार्थों के सीधे संपर्क से ही फैलता है।
5- मिथक: एचआईवी वाले लोग बच्चे पैदा नहीं कर सकते।
सच्चाई: यह भी केवल एक Myth है। एचआईवी संक्रमित बच्चे पैदा कर सकते हैं, अगर वो प्रभावी उपचार पर हैं और उनके पास अज्ञात वायरल लोड है। बच्चे में एचआईवी फैलने का जोखिम केवल 0.1% तक रह जाता है।
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी के लिए है। न्यूजट्रैक इसकी सत्यता, सटीकता या असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।