×

Home Remedies For Viral Fever: वायरल फीवर में बरतें सावधानी, अपनाएं ये रामबाण नुस्खे

Home Remedies For Viral Fever: कोरोना का कहर अभी कम भी नहीं हुआ कि वायरल बुखार और डेंगू के कहर से लोग सहमे हुए हैं।

Pallavi Srivastava
Published on: 6 Sept 2021 8:02 AM IST
Tips For vial Fever
X

वायरल फीवर pic(social media)

Home Remedies For Viral Fever: कोरोना का कहर अभी कम भी नहीं हुआ कि वायरल बुखार और डेंगू के कहर से लोग सहमे हुए हैं। बुखार शरीर को तोड़ डालने वाली बीमारी है और ऊपर से वायरल फीवर तो आस-पास के लोगो को भी संक्रमित कर देता है। बदलते मौसम में और संक्रमण के चलते अक्सर लोग वायरल बुखार की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में एंटीबायोटिक ही फायदा करती है।

लेकिन अगर आप पहले से ही सावधानी बरतें तो एंटीबायोटिक और डॉक्टर के झंझट से भी छुटकारा मिल सकता है। बच्चों को खासकर ऐसी बीमारियों से बचाना है। और अगर आप वायरल बुखार की चपेट में आ भी जाते हैं तो कुछ घरेलू उपाय हैं जिन्हें अपनाकर आप ल्दी स्वस्थ्य हो सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से वायरल बुखार से बचने के उपाय के साथ-साथ कुछ घरेलू टिप्स भी देंगे-

वायरल फीवर के दौरान बच्चों का रखें खास ख्याल pic(social media)

पहले से ही बरतें सावधानी (Be Careful In Advance)

जब भी मौसम बदलता है तो तापमान के उतार चढ़ाव के कारण शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। जिससे वायरस के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। वैसे तो वायर फीवर अन्य सामान्य बुखार की तरह ही होता है मगर लापरवाही बरतने पर ये बढ़ जाता है और स्थिति बिगड़ जाती है। और ये बुखार एक दूसरे के संपर्क में आने र भी फैलता है। तो आएये आपको बताते हैं कि पहले से ही क्या सावधानी बरती जाए कि वायरल फीवर हो ही ना

1- बारिश में भागने से बचें

2- अगर भीग भी जाएं तो घर आकर साफ पानी से जरूर नहाएं

3- भीगे बाल या गीले कपड़े पहन कर एसी वाले कमरे में न जाएं

4- दूषित जल एवं भोजन के सेवने से बचें

5- शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं

6- विटामिन सी युक्त भोजन या फलों का सेवन करें

7- वायरल बुखार से पीड़ित रोगी के संपर्क में आने से बचें

8- बाहर का खाना न खाएं

9- घर में गिलोय का पौधा लगाकर रोज काढ़ा बनाकर पीएं

10- घर में साफ साफाई रखें और मच्छर से बचें

वायरल फीवर के लक्षण pic(social media)

वायरल फीवर होने के लक्षण (Symptoms Of Viral Fever)

1- थकान आना

2- पूरे शरीर में दर्द होना

3- शरीर का तापमान बढ़ना

4- खाँसी, सर्दी, जुखाम

5- दस्त

6- गले में दर्द और सिर दर्द होना

7- आँखों में लाली आना तथा जलन रहना

घरेलू नुस्खों से खुद को रखें सुरक्षित pic(social media)

वायरल फीवर से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्ख़े (Home Remedies Ff Viral Fever)

1- अदरक का सेवन

2- नींबू और शहद से पाएं वायरल फीवर में लाभ

3- दालचीनी

4- धनिया का सेवन

5- तुलसी की पत्तियां या ड्राप

6- गिलोय

7- काली मिर्च

8- लौंग का सेवन

9- लहसुन है फायदेमंद

10- हल्दी और सोंठ पाउडर



Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story