TRENDING TAGS :
Difference between cold and covid 19: कैसे करें आम सर्दी-जुकाम और कोरोनावायरस में अंतर
Difference between cold and covid 19 : अक्सर लोगों के यह कंफ्यूजन होता है। वो ये तय नहीं कर पाते हैं कि क्या उन्हें केवल साधारण सर्दी और फ्लू की दवा लेनी है या कोविड -19 के लिए परीक्षण भी करवाना है। इसके लिए बेहद जरुरी है कि कोविड-19 और फ्लू में अंतर को अच्छे तरीके से समझ लिया जाए :
Difference between cold and covid 19 : बहुत सैलून पहले जब किसी की बहती नाक, एक-दो छींकें, खांसी और घरघराहट सर्दी या फ्लू के हल्के या गंभीर मामले के निश्चित संकेत माने जाते थे। लेकिन कोविड -19 के बाद आप इन लक्षणों को एक झटके में सिर्फ कोल्ड -या आम सर्दी के लक्षण नहीं बता सकते। बता दें कि कोविड -19 मामलों और ओमिक्रोन में छींक और सूंघने की शक्ति खो देना अत्यघिक चिंतनीय विषय हैं। लेकिन अगर किसी व्यक्ति के साथ हर बार ऐसा होता है, तो क्या यह सच में कोविड-19 है?
अक्सर लोगों के यह कंफ्यूजन होता है। वो ये तय नहीं कर पाते हैं कि क्या उन्हें केवल साधारण सर्दी और फ्लू की दवा लेनी है या कोविड -19 के लिए परीक्षण भी करवाना है। इसके लिए बेहद जरुरी है कि कोविड-19 और फ्लू में अंतर को अच्छे तरीके से समझ लिया जाए :
कोविड-19 और फ्लू में ये है अंतर
रिसर्च के अनुसार इन्फ्लुएंजा (फ्लू) और कोविड -19 के बीच एक सामान्य कारक यह है कि वे दोनों संक्रामक श्वसन रोग से सम्बंधित हैं। लेकिन दोनों में यह सबसे बड़ा अंतर है कि वे दोनों ही अलग - अलग वायरस के कारण होते हैं।
गौरतलब है कि कोविड -19 SARS-CoV-2 के संक्रमण के कारण होता है। जबकि फ्लू इन्फ्लूएंजा वायरस के संक्रमण के कारण होता है।
कोविड -19 के कुछ सबसे सामान्य लक्षणों में शामिल हैं:
बुखार या ठंड लगना
खांसी
सांस की तकलीफ या
सांस लेने में कठिनाई
थकान
मांसपेशियों या शरीर में दर्द
सिरदर्द
स्वाद या गंध न आना
गले में खराश
कंजेशन या बहती नाक
मतली या उलटीदस्त
बता दें कि कोविड -19 फ्लू की तुलना में अधिक आसानी और तेज़ी से फैलकर कुछ लोगों में अधिक गंभीर बीमारियों का मुख्य कारण भी बनता है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार जब किसी व्यक्ति को सर्दी होती है, तो इसका मतलब है कि नाक बहना और गले में खराश और सिरदर्द जैसे बहुत ही सामान्य लक्षण हैं। जबकि ये लक्षण कोविड -19 में भी मौजूद होते हैं। इसके अलावा बहुत से रोगियों ने स्वाद और गंध की कमी, सिरदर्द और बुखार की शिकायत भी बतायी । गौरतलब है कि खांसी और गले में खराश फ्लू से भी कष्टदायक होते है। इसके अलावा, ये सभी लक्षण लंबे समय तक कोविड -19 में भी बने रहते हैं।"
तो क्या हर बार किसी को फ्लू जैसे लक्षण होने पर कोविड-19 की जांच करवाना जरुरी है ?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार जब भी गले में खराश हो, यात्रा का इतिहास हो, संपर्क का इतिहास हो और बुखार हो, तो परीक्षण जरूर करवा लेना चाहिए। इससे इसकी संक्रामक प्रकृति पर अंकुश लगाने में मदद मिलने के साथ ये अन्य समुदाय में भी नहीं फैलेगी।
डॉक्टर के अनुसार इन लक्षणों के तीन से चार दिनों के बाद ही जांच करवाना सही है। हालांकि, ध्यान रखें कि जब भी आपको पहला बुखार हो, तो आपको तुरंत कोविड -19 का परीक्षण करवाना चाहिए। इसके अलावा सामाजिक दूरी बनाए रखना भी घर पर रहना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने की दिशा में आपका पहला कदम हो सकता है। सबसे महत्वपूर्ण उचित मास्क पहनना और हाथों को साफ करना जैसे बुनियादी सुरक्षा प्रोटोकॉल का अभ्यास करना भी बेहद जरुरी है ।
किंग्स कॉलेज लंदन के एक महामारी विशेषज्ञ और अध्ययन ऐप के नेता टिम स्पेक्टर के अनुसार, थकान और गले में खराश दोनों बीमारियों के साथ आम है। हालांकि, कोविड से पीड़ित लोगों को दिन के शुरुआती घंटों में गंभीर थकान और खराब गला देखने की संभावना है। स्पेक्टर ने ट्विटर पर लिखा, "आमतौर पर अधिक थकान और गले में खराश को छोड़कर लक्षण समान होते हैं।" "तो यह मान लेना सबसे अच्छा है कि यह कोविड है!" उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि यह लहर जल्द ही खत्म हो जाएगी"। कोविड संक्रमण की वर्तमान वैश्विक लहर प्रमुख रूप से ओमाइक्रोन उप-वेरिएंट BA.4 और BA.5 द्वारा संचालित है। ये टीकों से प्रेरित प्रतिरक्षा के साथ-साथ पूर्व कोविड संक्रमण दोनों से बचने के लिए जाने जाते हैं। स्पेक्टर ने यह भी नोट किया कि "वर्तमान में आम सर्दी के रूप में दोगुने कोविड के मामले हैं"।