×

सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है ब्लोटिंग को इंग्नोर करना, बेहद आम है लोगों में समस्या

ब्लोटिंग की समस्या आज के समय में बेहद आम हो गई है और ज्यादातर लोग इसको इग्नोर करने लग जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि यह आपकी सेहतमंद जिंदगी के लिए कितनी खतरनाक है. जानिए

Alok Srivastava
Written By Alok Srivastava
Published on: 24 Nov 2022 7:30 AM IST
Bloating
X

Bloating (Social Media)

ब्लोटिंग ऐसी समस्या है जिसका सामना आम तौर पर लोगों को करना पड़ता है. ब्लोटिंग पेट से जुड़ी वो समस्या है जिसमें किसी शख्स को हर समय पेट भरा हुआ और तंग महसूस होता है. ब्लोटिंग का सामना कर रहे व्यक्ति का पेट फूलने लगता है और कई बार लोगों को इसकी वजह से दर्द भी महसूस होता है.

ब्लोटिंग की परेशानी होने पर अमूमन लोग घरेलू नुस्खे आज़मा कर इससे निजात पाने की कोशिश करते हैं लेकिन अगर किसी इंसान को बार बार इससे जूझना पड़ रहा है तो ये किसी संगीन बीमारी के संकेत भी हो सकते हैं. ऐसे में इसके पीछे की वजह जान कर इसका सही इलाज करना बेहद ज़रूरी है.

अगर किसी को बार बार पेट में ब्लोटिंग महसूस हो तो ये कई तरह के कैंसर के लक्षण भी हो सकते हैं इसी लिए अगर बार बार पेट में तंग महसूस हो तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकी हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है की अगर किसी व्यक्ति को 2 हफ्तों से ज़्यादा ब्लोटिंग की परेशानी है को ये चिंताजनक विषय है.

ब्लोटिंग की वजह से लोगों को भूख में भी बदलाव महसूस होता है और ये कई तरह के कैंसर के शुरूआती लक्षण की ओर इशारा करता है. इसमें ब्रेस्ट, पैनक्रियाटिक, कोलन और पेट का कैंसर शामिल है. ऐसे में कई लोगों की भूख पूरी तरह से मिट जाती है और इसके साथ ही कई मरीज़ों को उल्टी और मतली भी होने लगती है.

ब्लोटिंग की वजह से कुठ लोगों को दर्द भी महसूस होता है. ऐसे में ये ओवेरिन कैंसर का सबसे कॉमन लक्षण माना जाता है. पेट में तंग महसूस करने के अलावा कई बार लोगों के पेट में सूजन भी हो जाती है, ऐसे में कैंसर का खतरा बढ़ने लगता है.

इसके अलावा अगर आपको ब्लोटिंग की वजह से हर वक्त थकान महसूस होती है तो भी ये भी कैंसर का संकेत है. ब्लोटिंग की वजह से हार्ट फेलियर और लिवर डिजीज का भी खतरा बना रहता है. अगर आप इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें.



Alok Srivastava

Alok Srivastava

Next Story