×

Coronavirus: कोरोना के चलते लोगों में बढ़ने लगे हैं तनाव, डर पर ऐसे करें काबू

Coronavirus Stress: कोरोना संक्रमण के चलते लोगों में स्ट्रेस, चिंता, तनाव, भ्रम, शंका, चिड़चिड़ापन, गुस्सा और दुख बढ़ता जा रहा है ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 26 May 2021 5:10 PM IST (Updated on: 26 May 2021 5:13 PM IST)
Coronavirus: कोरोना के चलते लोगों में बढ़ने लगे हैं तनाव, डर पर ऐसे करें काबू
X

Coronavirus Stress: पिछले एक साल से लोग अपने घरों में बंद हैं । अधिकतर लोगों के काम घर से ही हो रहे हैं । बच्चों के क्लास भी ऑनलाइन माध्यम से ही लिए जा रहे हैं । वर्क फ्रॉम होम काम आसान करने के बजाए मेंटल स्ट्रेस देने लगा है । ना किसी से ढंग से बातचीत हो रही हैं, ना ही अब साथ में लोग अपनी समस्याए शेयर कर रहे हैं । जिसके चलते भी लोगों में स्ट्रेस, चिंता, तनाव, भ्रम, शंका, चिड़चिड़ापन, गुस्सा और दुख बढ़ता जा रहा है ।

जहां पहले लोग गर्मियों की छुट्टियों में बाहर घूमने जाया करते थे या गांव में नानी और दादी के घर अपनी स्कूल की छुट्टियां बिताते थे । आज किसी के संपर्क में आना मतलब मौत को दावत देना सा लगने लगा है । घर में बंद रहते रहते लोगों में कई तरह के भाव आ-जा रहे हैं और कई बार तो एक ही साथ कई इमोशन आ रहे हैं । इससे आपके मेंटल हेल्थ पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है । ऐसे मुश्किल वक्त में लोगों को खुद को स्ट्रांग बनाना होगा और परिस्थितियों के अनुसार अपने को वैसे ही ढालना होगा ।

समस्या का क्या समाधान

कई बार आपको छोटी छोटी चीजों पर गुस्सा आ सकता है । झल्लाहट भी होगी । लेकिन उस वक़्त ये ज़रूर सोचे ही आप हर चीज़ ठीक नहीं कर सकते । लेकिन ऐसी कई चीजें है जिसका समाधान आपके ही पास है । बजाए ये सोचे कि इस काम को करने से क्या होगा, आप उस काम को बिना चिंता किए कर लें । ये तो बाद की बात हैं कि आप उस काम में सफल होंगे या नहीं ।

इमोशन्स को ना छुपाए

आप के घर वाले आपके बारे में आपसे बेहतर जानते हैं । इस लिए अपनी भावनाओं को बांधने के बजाए उसे सबसे शेयर करें । भावनाओं को बांधने से आपके अंदर कई परेशानियाँ उत्पन्न होने लगेगी । जिसके चलते आप और तनाव में आ सकते हैं ।

अपनों से प्यार

हर किसी को प्यार ही ज़रूरत होती हैं। ख़ास कर ऐसे वक़्त में । अपने प्रियजनों से बात करें, उन्हें समझने की कोशिश करें । प्यार से सब हल होता है । ऐसे समय में लगभग सभी तनाव से गुजर रहे हैं । हर कोई चाहता है कि कोई ऐसा कंधा मिले जिसपर सिर रखकर वो रो सकें ।

पॉजिटिव सोच रखें

हर तरफ लोग उदास हैं । लोगों के मन में चिंता बनी हई है । कही से भी कोई खुशखबरी नहीं मिल रही । ऐसे में अपने पर विश्वास रखना है की जल्द ही सब ठीक हो जाएगा । अगर धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियां आपके मन को शांत रखती है तो इसे रोज नियम से जारी रखें ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story