TRENDING TAGS :
कहीं शर्मसार न कर दें ये अंग आपको, इसलिए रोज करें अच्छे से इसकी सफाई
जयपुर:अक्सर लोग सफाई करते कुछ अंगो की अच्छे से सफाई करना भूल जाते है। लोगों के कोहनी और घुटनों में कालापन हो जाता है। कई बार इनके कालेपन की वजह से शर्मिंदगी भी महसूस होती है। घुटनों के बल बर बैठने और टेबल पर कोहनी टिकाकर रखने से ये हिस्सा काला पड़ जाता है। कोहनी और घुटनों का इस तरह काला पड़ना एक आम समस्या है। लेकिन अगर आप कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर करना चाहते हैं तो ये कुछ तरीके आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। इन तरीकों को अपनाकर झटपट कालापन दूर कर पाएंगे।
अनंतनाग के हैवेन सिनेमा हॉल का मीटर चालू, आतंकियों की बत्ती गुल
नींबू कोहनी और घुटने का काला रंग दूर करने के लिए नींबू और मलाई का पेस्ट लगाएं। इस पेस्ट के लिए नींबू छीलकर उसमें मलाई मिलाकर घुटनों और कोहनी पर लगाएं। नींबू के रस से त्वचा की गंदगी दूर होगी। साथ ही उस हिस्से का कालापन भी दूर हो जाएगा।
नारियल का तेल नारियल का तेल मॉइस्चराइजिंग की भरपूर मात्रा पाई जाती है। त्वचा के लिए यह अच्छा होता है। ऐसे में आप नहाने से पहले अपने पूरे शरीर और कोहनी एवं घुटनों पर नारियल तेल लगाने कालापन दूर होता है। साथ ही त्वचा भी मुलायम रहती है।