×

Tuberculosis: टीबी जैसी गंभीर बीमारी से बचना हुआ आसान, नई जांच प्रणाली से मिलेगी मरीज को जानकारी

Tuberculosis: वर्तमान में उपयुक्त जांच तकनीकों के विकास का प्रयास करना आवश्यक है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस बीमारी से संबंधित जोखिम की पहचान हो सके और वे सही समय पर उपचार प्राप्त कर सकें।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 29 Jan 2024 8:45 AM IST (Updated on: 29 Jan 2024 8:46 AM IST)
Tuberculosis
X

Tuberculosis (Photos - Social Media)

Tuberculosis : टीबी, या ट्यूबरक्लोसिस, एक संक्रामक बीमारी है जो मुख्यत: माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्यूलोसिस (Mycobacterium tuberculosis) के कारण होती है। यह बैक्टीरिया हवा के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। टीबी आमतौर पर फेफड़ों में होती है. टीबी एक जानलेवा बीमारी है और इसका समय पर पता लगाना और उपचार करना महत्वपूर्ण है। वर्तमान में उपयुक्त जांच तकनीकों के विकास का प्रयास करना आवश्यक है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस बीमारी से संबंधित जोखिम की पहचान हो सके और वे सही समय पर उपचार प्राप्त कर सकें।

Tuberculosis

टीबी के लक्षण

कुछ महीने तक चलने वाला खासी

रात को सीने में दर्द और बुखार

वजन कमी

थकान

रक्त की खोज में वृद्धि

रिसर्च जारी

विभिन्न रिसर्चों में टीवी के संक्रमण का पता लगाने के लिए नई जांच पद्धति विकसित की गई है इससे उन लोगों की पहचान होगी जिन्हें टीवी का खतरा सबसे अधिक है बता दे कि इस जांच से या पता लगेगा कि बीमारी कितने पर्सेंट हुई है और इसका उपचार कैसे किया जा सकता है। हालांकि प्रशिक्षण में मौजूद तरीकों में ऐसा हो नहीं पाया। फिलहाल, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर रिसर्च द्वारा लीसिस्टर बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर या उम्मीद जताई है कि अध्ययन के निष्कर्ष से बीमारी फैलने को रोकने से मदद मिलेगी।

Tuberculosis

इनपर किया गया रिसर्च

नई स्टडीज में पेट सीट का प्रयोग करके या पता लगाने की कोशिश करी गई है कि आखिर यह संक्रमण कैसे बढ़ता है इसके लिए अस्पताल में ही टीवी का इलाज कर रहे लोगों के घर में रहने वाले 20 बुजुर्गों ने इस जांच में हिस्सा लिया जिनकी नई तरीके से जांच की गई फिलहाल इस पर टीम द्वारा रिसर्च जारी है।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story