×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Omicron Variant Symptoms: ओमिक्रॉन का असामान्य लक्षण आया सामने, वैज्ञानिकों ने दी ये सलाह

Omicron Variant Symptoms In Hindi: ओमिक्रॉन का असामान्य लक्षण सामने आया है, जिसे डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स नजरअंदाज ना करने की सलाह दे रहे हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 3 Jan 2022 3:22 PM IST
Omicron Variant Symptoms: ओमिक्रॉन का असामान्य लक्षण आया सामने, वैज्ञानिकों ने दी ये सलाह
X

भूख ना लगना (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Omicron Variant Symptoms In Hindi: कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के मामले लगातार भारत (Omicron Cases In India) में बढ़ते जा रहे हैं। भारत में अब तक ओमिक्रॉन के 1700 केस सामने आ चुके हैं। दुनियाभर के कई देशों में ओमिक्रॉन (Omicron Variant) ने बुरी तरह पैर पसार लिया है। ऐसे में वैज्ञानिक लगातार इस स्वरूप की गंभीरता को समझने के लिए अध्ययन में जुटे हुए हैं। इस बीच ओमिक्रॉन के असामान्य लक्षण सामने आए हैं, जिन्हें डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स नजरअंदाज ना करने की सलाह दे रहे हैं।

दरअसल, एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण लक्षणों (Corona Virus Symptoms) पर ध्यान ना देने की लापरवाही से ही और बढ़ता है। डॉक्टर्स ने हाल ही में ऑमिक्रॉन के एक असामान्य लक्षण (Omicron Unusual Symptom) के बारे में जानकारी दी है, जिन्हें लोग अक्सर इग्नोर कर देते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना के सबसे आम लक्षणों में बुखार, खांसी-जुकाम, गले में खराश, बदनदर्द, स्वाद और सुगंध का चले जाना शामिल किया गया है। लेकिन ओमिक्रॉन के कम मरीजों में ही ये लक्षण देखे जा रहे हैं।

भूख ना लगना (सांकेतिक फोटो साभार- सोशल मीडिया)

ओमिक्रॉन का असामान्य लक्षण (Omicron New Symptoms)

वैज्ञानिकों का कहना है कि अब तक के डेटा के मुताबिक, केवल 50 फीसदी कोरोना मरीजों में बुखार, कफ का जमना और स्वाद व सुंगध की कमी जैसे लक्षण पाए जा रहे हैं। हालांकि ओमिक्रॉन वेरिएंट वाले मरीजों में एक असामान्य लक्षण जरूर पाया जा रहा है। ओमिक्रॉन संक्रमितों को भूख ना लगने की शिकायत हो रही है। ऐसे में डॉक्टरों ने सलाह दी है कि अगर कोरोना के कुछ अन्य लक्षणों के साथ भूख ना लगने की समस्या हो रही है तो व्यक्ति को डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लेना चाहिए।

भारत में किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू (Children Vaccination In India)

कोरोना के मामलों में फिर से तेजी आने के बीच आज से भारत में 15 से 18 साल के उम्र के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर दिया गया है। सरकार बच्चों को कोरोना के खिलाफ सुरक्षा कवच देने के लिए वैक्सीनेशन को तेज करने पर जोर दे रही है। केंद्र सरकार का कहना है कि इस बात के कोई साक्ष्य नहीं हैं कि मौजूदा वैक्सीन ओमिक्रॉन वैरिएंट पर असरदार नहीं है। ऐसे में हर किसी को निश्चित रूप से वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवा लेनी चाहिए।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story