×

West Nile virus: दहशत में लोग, कैलिफोर्निया में हुई पहली मौत

कैलिफोर्निया में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने वेस्ट नील वायरस से पहली मौत की पुष्टि की है...

Riya Gupta
Written By Riya GuptaPublished By Ragini Sinha
Published on: 11 July 2021 8:20 PM IST
West Nile virus in California news
X

अब नए वायरस से दहशत में लोग (social media)

West Nile virus: कोरोना वायरस ने विश्व भर में तबाही मचा रखी है. अब कैलिफोर्निया के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने वेस्ट नील वायरस से पहली मौत की पुष्टि की है. यह वाकई चिंताजनक है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उस व्यक्ति की मौत कब हुईं.

जन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख के मुताबिक, एक संक्रमित मछर के काटने से मनुष्यों में खतरनाक वायरस के अधिक मामले फैल सकते है.

यह वायरस क्या है

वेस्ट नील वायरस अमेरिका में मछर जनित बीमारियों का प्राथमिक कारण है. यह ज्यादातर मछरों के काटने से इंसानों में फैलता है. इस वायरस के इलाज के लिए कोई टीका या दवा नहीं है.

अधिक जोखिम में कौन

वेस्ट नील वायरस से संक्रमित ज्यादातर लोग बीमार नहीं पड़ते है. हालांकि 50 या उससे अधिक उम्र वाले लोग इस वायरस से परेशान हो सकते है. एक गंभीर व्यक्ति को ठीक होने में महीने लग जाते है.

लक्षण

इस वायरस के चलते सिरदर्द, शरीर मे दर्द, जोड़ों में दर्द और शरीर पर दाने हो सकते है. गंभीर लक्षणों से पीड़ित लोगों में तेज़ बुखार, गर्दन में अकड़न, दृष्टि की हानि हो सकती है.



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story