TRENDING TAGS :
Pair ke Nakhun ka Kharab Hona :बारिश के मौसम में पैर के नाखून क्यों होते हैं खराब, जानें कारण और घरेलू इलाज
Pair ke Nakhun ka Kharab Hona : पैर के नाखून के खराब होने के घर बैठे करें आसान इलाज जानें इसके उपाय और कारण।
Pair ke Nakhun ka Kharab Hona : महिलाओं की सुंदरता को बढ़ाने में उनके नाखूनों का काफी बड़ा रोल है। नाखून (Nakhun) तो सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। चाहे वो महिला हो या पुरुष। अक्सर हम इस भाग दौड़ की जिंदगी में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हम अपने शरीर के महत्वपूर्ण चीज पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। इससे कई बार हमारे पैरों के नाखून (Pair ke Nakhun) खराब होने लगते हैं। आज इस लेख के माध्यम से बड़ी आसानी से आप अपने पैर के नाखून का खराब होना (Pair ke Nakhun ka Kharab Hona) रोक सकते हैं।
महिलाएं अपनी सुंदरता को लेकर पुरुषों की अपेक्षा कई ज्यादा सक्रीय रहती हैं। महिलाओं के लिए उनके पैर के नाखून साफ, सुंदर और चमकते हुए होने चाहिए। कभी - कभी हमारे पैर के नाखून खराब होने लगते हैं। जैसे इस समय बारिश का मौसम हर जगह है ऐसे में कैसे अपने पैरों के नाखून को खराब होने से रोके। कभी - कभी हमारे पैरों के नाखून का खराब होने (Pair ke Nakhun ka Kharab Hone) के साथ पैर के नाखून का उखड़ना (Pair ke Nakhun ka Ukhadna), पैर के नाखून का काला पड़ना (Pair ke Nakhun ka Kala Padna), पैर के नाखून का पकना(Pair ke Nakhun ka Pakna), पैर के नाखून का खराब होने पर घरेलू उपाय (Pair ke Nakhun ka Kharab hone pr gharelu upay) जैसे कई तरीके का उपाय आज हम इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं। जो जानते हैं इसके उपाय।
पैरों के नाखून क्यों खराब होते हैं (Pair ke Nakhun kyo Kharab Hote hain)
अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों के पैर के नाखून खराब हो जाते हैं। यह कई कारणों से हो जाते हैं जैसे हम अपने पैरों का ख्याल नहीं रखते हों, ज्यादा गंदगी में या चप्पल कम पहनते हों, या ज्यादा पानी वाला काम करते हों। अक्सर हमारी मम्मियां ज्यादा पानी का काम करने पर उनके पैर के नाखून गल जाते हैं। या कभी - कभी पैर के नाखून टूट भी जाते हैं।
पैर के नाखून का उखड़ना (Pair ke Nakhun ka Ukhadna)
आपने अक्सर अपने घरों या दोस्तों को कहते सुना होगा कि 'आज मेरे पैर का एक नाखून उखड गया" यह एक आम बात है लेकिन यह हमारे पैरों की खूबसूरती को खराब कर सकता है। इसके साथ पैर के नाखून के उखड़ने से काफी दर्द भी महसूस होता है कभी तो लोगों के नाखून उखड़ने से खून भी निकल आता है। जो काफी दर्द तकलीफ देता है।
पैरों में फंगस के घरेलू उपाय ( Pair me Fungus ke Gharelu Upay)
पैरों में फंगस के कई घरेलू इलाज हैं जिन्हें अपनाकर कई हफ्तों में इससे राहत पा सकते हैं। तो जानते हैं इन पैरों में फंगस से बचाव के घरेलू उपाय।
विक्स वेपोरब
पैरों के नाखून में जिस जगह फंगस हो उन उन नाखूनों पर विक्स वेपोरब लगाने से इन फंगस में काफी राहत मिलती है। इस विक्स वेपोरब को कम से कम दिन में एक बार जरूर लगाएं। आपको बता दें कि विक्स में कपूर और यूकेलिप्टस की मात्रा रहती हैं जिसकी वजह से इस फंगस में जल्द राहत मिल सकती है।
कॉर्नमील
कभी - कभी पैर के नाखूनों में काले धब्बे देखने को मिले होंगे। इसे दूर करने के लिए एक बाउल में पानी गरम करके उसमें 2 चम्मच कॉर्नमील लें। उसे मिला कर ठंडा होने दें। फिर फंगस वाले पैर के काले धब्बे वाले नाखूनों में लगाए एक हफ्ते में यह काफी कम हो जाएंगे।