TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना संक्रमण के बाद होने वाली जटिलताओं में फायेदमंद है फिजियोथेरेपी

कोरोना संक्रमण से मुक्त होने बाद शरीर में कई जटिलताएं पैदा होती हैं। इसमें फिजियोथेरेपी मरीज के इलाज में मददगार है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Suman Mishra | Astrologer
Published on: 12 May 2021 9:13 AM IST
कोरोना संक्रमण के बाद फायेदमंद है फिजियोथेरेपी
X

डिजाइन तस्वीर (साभार-सोशल मीडिया)

लखनऊ : कोरोना विषाणु ( Coronavirus) के प्रकोप से आज पूरा विश्व परेशान है। कोरोना विषाणु से संक्रमित ( Infection ) होने के बाद लोगों को अमूमन थोड़ा बुखार,गले में खरास,खांसी,कमजोरी होती है,लेकिन यदि यह संक्रमण अधिक हो जाये तो सबसे बड़ी समस्या आती है सांस लेने में,लोगों का दम घुटने लगता है। जिसके कारण संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन ( Oxygen) की आवश्यकता पड़ती है,ऐसे मरीजों की स्थिति गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। इस दौरान पल्मोनरी फिजियोथेरेपी ( Physiotherapy ) मरीज के इलाज में काफी कारगर होती है। लेकिन कोरोना विषाणु संक्रमण से मुक्त होने बाद शरीर में कई प्रकार की जटिलतायें पैदा हो जाती हैं।

इन जटिलताओं से निजात दिलाने में फिजियोथेरेपी काफी लाभप्रद साबित हो रही है। यह कहना है एसजीपीजीआई के डा.बृजेश त्रिपाठी का। उन्होंने बताया कि फिजियोथेरेपी शरीर के अंग कमजोर होने या फिर बीमारी के बाद शरीर को काफी हद तक ठीक करने में बहुत कारगर मानी जाती है या यूं कहे की बीमारी के बाद शरीर में होने वाले दुष्परिणाम से बचाने में फिजियोथेरेपी काफी मददगार मानी जाती है।

सांकेतिक तस्वीर (साभार-सोशल मीडिया)

ऐसे करें इलाज

मौजूदा दौर में कोरोना विषाणु से संक्रमित होने के बाद मरीज के शरीर मेें कई प्रकार की दिक्कतें दिखाई पड़ रही है,खास बात यह है कि संक्रमण से मुक्त होने के बाद यह शरीरिक दिक्कतें संक्रमित रहे शख्स को परेशान करने लगती हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद खांसी,कमजोरी व थकावट ज्यादातर लोगों में देखी जा रही है। इसका मु य कारण कोरोना संक्रमण में फेफड़ों का अधिक प्रभावित होना है।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से मुक्त हुये व्यक्ति को फिजियोथेरेपी देने से पहले शरीरिक क्षमता की जांच की जाती है। इसके कुछ मानक है,उस मानके के अनुरूप संक्रमित रहे शख्स के शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को जांचा जाता है। उसी हिसाब से कुुछ विशेष तकनीक का इस्तेमाल कर एक फिजियोथेरेपिस्ट संक्रमित रहे शख्स को एक्सरसाइज व शारीरिक गतिबिधियां करने की सलाह देता है। उन्होंने बताया कि यदि सलाह ध्यान दिया जाये तो कई प्रकार की शरीरिक जटिलताओं से बचा जा सकता है।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story