×

Protein Shake Side Effects : बॉडी बनाने के होश में सेहत से ना करें खिलवाड़, कहीं हानिकारक ना बन जाए प्रोटीन शेक

Protein Shake Side Effects : व्यक्ति फिट और परफेक्ट बॉडी चाहता है और उसके लिए वह काफी मेहनत भी करता है। हालांकि कुछ लोग एक्सरसाइज के साथ प्रोटीन शेक भी पीते हैं जिसका ज्यादा सेवन हानिकारक है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 22 Jan 2024 1:30 PM IST (Updated on: 22 Jan 2024 1:30 PM IST)
Protein Shake Side Effects
X

Protein Shake Side Effects (Photos - Social Media)

Protein Shake Side Effects :आजकल लोगों को अपनी सेहत के प्रति काफी सावधानी बरतते हुए देखा जाता है। हर कोई चाहता है तो उसकी बॉडी पूरी तरह से मेंटेन रहे और वह इसके लिए काफी मेहनत भी करता है। अपनी बॉडी को अच्छी तरह से मेंटेन करने के लिए लोग एक्सरसाइज करने के साथ-साथ प्रोटीन शेक का भी सहारा लेते हैं क्योंकि यह शरीर को एनर्जी पहुंचाने का काम करता है। प्रोटीन शेक था ऐसी चीज है जो हम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज सबके जीवन का हिस्सा होती है और सभी इसका इस्तेमाल करते हैं।

जो लोग जिम जाते हैं और वर्कआउट करते हैं वह प्रोटीन शेक बिना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। उनके दिन भर की डाइट में प्रोटीन शेक कई बार शामिल होता है और इसे वह अच्छी हेल्थ के लिए पीते हैं। यह शरीर की मांसपेशियों के लिए लाभदायक जरूर होता है लेकिन अगर इसका ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किया जाए कि यह नुकसानदायक भी हो सकता है। कई लोग प्रोटीन शेक से होने वाले नुकसान से अनजान रहते हैं और इसका लगातार सेवन करते रहते हैं जो उन्हें नुकसान पहुंचाने का काम करता है। अगर आप भी प्रोटीन शेक का ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।

Protein Shake Side Effects


हो सकती है एलर्जी

जो लोग प्रोटीन शेक का सेवन करते हैं उनमें अधिकतर एलर्जी की समस्या देखने को मिलती है। बिना किसी एक्सपोर्ट की सलाह से प्रोटीन शेक का सेवन नहीं करना चाहिए वरना उल्टी, दस्त, मितली, गले में सूजन, छाती में जकड़न, सांस फूलने जैसी समस्या हो सकती है।

Protein Shake Side Effects


किडनी स्टोन

प्रोटीन शेक के ज्यादा इस्तेमाल से किडनी स्टोन होने की समस्या अधिक उत्पन्न हो सकती है। अगर व्यक्ति हाई प्रोटीन सप्लीमेंट जैसे प्रोटीन शेक शरीर में कैल्शियम कंसंट्रेशन को बढ़ा देते हैं जिस वजह से किडनी स्टोन होने का खतरा बढ़ जाता है।

Protein Shake Side Effects


बढ़ा हुआ इंसुलिन लेवल

अगर आप एक्सरसाइज के बाद प्रोटीन शेक का सेवन करते हैं तो इससे इन्सुलिन लेवल बढ़ जाता है। आप जिस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं आपको उसके इनग्रेडिएंट पता लगा लेने चाहिए। ऐसा करने से आप हाई इंसुलिन के खतरे से बच सकते हैं।


Protein Shake Side Effects


पिंपल्स

शरीर की ताकत बढ़ाने के लिए प्रोटीन का सेवन जरूरी होता है। प्रोटीन शेक पीने से नए सेल्स का निर्माण होने लगता है और पुराने सेल्स सुधरने लगते हैं। हालांकि इस वजह से किसी को भी मुंहासे की समस्या हो सकती है। कई बार लोगों को इतना ज्यादा इफेक्ट हो जाता है कि उनका चेहरा मुंहासे से भर जाता है।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story