TRENDING TAGS :
Remedies For Tonsil: टॉन्सिल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए करें ये 6 घरेलू उपाय
Remedies for Tonsil: टॉन्सिल्स यानी गले के अंदर होने वाले बैक्टीरियल इन्फेक्शन। टॉन्सिल की समस्या किसी भी उम्र में हो सकता है। टॉन्सिल की समस्या सर्दी के मौसम में अधिक होती है।
Remedies for Tonsil: टॉन्सिल्स यानी गले के अंदर होने वाले बैक्टीरियल इन्फेक्शन। टॉन्सिल की समस्या किसी भी उम्र में हो सकता है। टॉन्सिल की समस्या सर्दी के मौसम में अधिक होती है। टॉन्सिल होने पर गले में खराश और जलन होता है। टॉन्सिल्स के बढ़ने पर संक्रमण के कारण मवाद हो जाता है। इसके कारण दर्द, बुखार, निगलने में तकलीफ, मुंह खोलने में दर्द आदि जैसी तकलीफे भी हो सकती हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं टॉन्सिल्स से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय
अदरक
अगर आपको टॉन्सिल की समस्या है तो अदरक का सेवन करना शुरू कर दें। इससे आपको बहुत राहत मिलेगी। इसके लिए गर्म पानी में नींबू का रस और अदरक पीस कर मिला लें। फिर इस पानी से हर आधे घंटे में गरारे करते रहें। इससे टॉन्सिल से राहत मिलेगी। इसके अलावा आप अदरक वाली चाय भी पी सकते हैं। इससे भी टॉन्सिल में राहत मिलेगी। अदरक का सेवन टॉन्सिल से छुटकारा दिलाने में काफी मददगार है।
पपीता
टॉन्सिल की समस्या में पपीता काफी फायदेमंद होता है। दरअसल कच्चे पपीते को दूध में मिलाकर गरारा करने से टॉन्सिल में आराम मिलता है। इसके अलावा एक कप गर्म दूध में आधा चम्मच पिसी हुई हल्दी मिलाकर पीने से भी टॉन्सिल से छुटकारा मिल जाता है। इसलिए अगर आपको टॉन्सिल की समस्या है तो पपीता का इस्तेमाल करें।
शहद
टॉन्सिल से छुटकारा दिलाने में शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप गर्म या गुनगुने पानी में नींबू के साथ शहद मिलाकर उपयोग से गले का दर्द ठीक हो जाता है। साथ ही इस उपाय से टॉन्सिल्स से भी जल्द राहत मिल जाती है। इसलिए अगर आपको टॉन्सिल की समस्या है तो शहद का सेवन जरूर करें।
सेंधा नमक
सेंधा नमक का इस्तेमाल टॉन्सिल की समस्या में मददगार होता है। इसके लिए गुनगुने या हल्के गर्म पानी में एक चम्मच सेंधा नमक मिलाकर गरारा करने पर टॉन्सिल की समस्या से राहत मिलती है। इसलिए अगर आपको टॉन्सिल की समस्या है तो आप इस उपाय को कर सकते हैं। इससे आपको टॉन्सिल की परेशानी में जल्द आराम मिल जाएगी।
बेकिंग सोडा
अगर आपको टॉन्सिल की समस्या है तो आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। इससे आपको टॉन्सिल से राहत मिलेगी। दरअसल बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर गरारा करने से टॉन्सिल की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। इसलिए इस उपाय को आप टॉन्सिल की परेशानी में कर सकते हैं।
लहसुन
लहसुन के इस्तेमाल से आप टॉन्सिल की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। दरअसल लहसुन में औषधीय गुण पाया जाता है, जो शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद करता है। टॉन्सिल की समस्या होने पर भी आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे जल्द राहत मिलेगी। इसके लिए आप उबलते हुए पानी में कुछ लहसुन की कलियां डाल लें। फिर इसे अच्छी तरह से उबाकर छान लें। जब यह पानी थोड़ा ठंडा हो जाए, तब इस पानी से गरारे कर लें। इस उपाय से टॉन्सिल के साथ साथ गले का दर्द भी ठीक हो जाएगा।