TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Health News: इंटरमिटेंट फास्टिंग से हृदय रोग से मौत का खतरा!

Health News: लम्बे-लम्बे उपवास यानी इंटरमिटेंट फास्टिंग को वजन घटाने का एक कारगर तरीका बताया जाता है लेकिन यही तरीका बेहद खतरनाक भी साबित हो सकता है। एक अध्ययन में उसके कारण हृदय रोग से मौत का खतरा बढ़ने का दावा किया गया है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 19 March 2024 6:31 PM IST
Risk of death from heart disease due to intermittent fasting
X

इंटरमिटेंट फास्टिंग से हृदय रोग से मौत का खतरा! : Photo- Social Media

Health News: लम्बे-लम्बे उपवास यानी इंटरमिटेंट फास्टिंग को वजन घटाने का एक कारगर तरीका बताया जाता है लेकिन यही तरीका बेहद खतरनाक भी साबित हो सकता है। एक अध्ययन में उसके कारण हृदय रोग से मौत का खतरा बढ़ने का दावा किया गया है।

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के एक अध्ययन में सामने आया है कि भोजन के समय को प्रतिदिन केवल आठ घंटे की अवधि तक सीमित करना यानी इंटरमिटेंट फास्टिंग से हृदय रोग से मौत का खतरा 91 प्रतिशत तक बढ़ जाता है।

Photo- Social Media

क्या है इंटरमिटेंट फास्टिंग?

इंटरमिटेंट फास्टिंग एक ऐसी डाइट है जिसमें उपवास के जरिए वजन कम किया जाता है। इसमें बीच में कुछ समय छोड़-छोड़ कर उपवास करना होता है। मिसाल के तौर पर 16/8 इंटरमिटेंट फास्टिंग, जिसमें 16 घंटे उपवास रखना होता है और 8 घंटे की अवधि खाने के लिए होती है। यानी आठ घंटे में जो खाना है वह खा लीजिये फिर 18 घंटे कुछ नहीं खाना होता है। एक अन्य तरीके में हर दूसरे दिन यानी एक दिन छोड़कर उपवास रखा जाता है।

Photo- Social Media

यूं तो इस तरह का उपवास पश्चिमी देशों की देन है लेकिन अब भारत में बी इसका काफी फैशन हो चला है खासकर महिलाओं में वजन घटाने या वजन मेन्टेन करने के लिए इस तरह की फास्टिंग की जाने लगी है। भारत में इस फास्टिंग के क्या प्रभाव हैं, इसका कोई रिसर्च डेटा फिलहाल नहीं है।

अमेरिका में हुआ अध्ययन शंघाई जिओ टोंग यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के विक्टर झोंग के नेतृत्व में हुआ। इसमें अमेरिकी रोग नियंत्रण केंद्र के राष्ट्रीय स्वास्थ्य और पोषण परीक्षण सर्वेक्षण में शामिल 20,000 वयस्कों के डाटा का विश्लेषण किया गया। विश्लेषण में शामिल लोगों की औसत उम्र 48 साल थी और इनमें से लगभग आधे पुरुष थे। इन लोगों में मधुमेह, हाइपरटेंशन और कार्डियोवस्कुलर रोगों का प्रसार कम था।

Photo- Social Media

सवाल भी उठे

कुछ विशेषज्ञों ने अध्ययन के निष्कर्ष पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हृदय रोग जैसे छिपे हुए कारकों के कारण निष्कर्ष प्रभावित हो सकता है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में मानव मेटाबॉलिज्म के प्रोफेसर कीथ फ्रेयन ने कहा - यह अध्ययन यह दिखाने के लिए महत्वपूर्ण है कि हमें इस अभ्यास के प्रभावों को समझने के लिए दीर्घकालिक अध्ययनों की जरूरत है, लेकिन इसने कई सवालों के जवाब नहीं दिए हैं। अध्ययन के शोधकर्ताओं ने भी स्वीकारा है कि इस मसले पर अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए तथा आगे और रिसर्च की जानी चाहिए।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story