TRENDING TAGS :
अजंता हॉस्पिटल: कैथ लैब के माध्यम से हो रहा दिल के रोगियों का सफल इलाज
जहाँ एक तरफ सरकार मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं को सरकारी अस्पतालों के माध्यम से देकर अपनी ज़िम्मेदारी पूरी करने की कोशिश में जुटी हुई है वहीं सरकार की यह भी अपेक्षा है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में निजी क्षेत्र के अस्पताल भी अपनी भूमिका को निभायें।
लखनऊ :जहाँ एक तरफ सरकार मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं को सरकारी अस्पतालों के माध्यम से देकर अपनी ज़िम्मेदारी पूरी करने की कोशिश में जुटी हुई है वहीं सरकार की यह भी अपेक्षा है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में निजी क्षेत्र के अस्पताल भी अपनी भूमिका को निभायें। इस बारे में केजीएमयू के स्थापना दिवस के दौरान लखनऊ के सांसद तथा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चिंता जताते हुए कहा भी था कि स्वास्थ्य पर जीडीपी का जितना खर्च हो रहा है वह बहुत कम है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि अजंता हॉस्पिटल और हार्ट सेंटर इस भूमिका को बेहतर तरीके से निभा रहा है।
यह भी पढ़े.......Health : हृदय रोगियों के लिए भी बेहद फायदेमंद है योग करना
किये 150 से ज़्यादा कार्डिएक उपचार
यह बात अजंता हॉस्पिटल एवं हार्ट सेंटर के संस्थापक डॉ अनिल खन्ना ने अजंता हार्ट केयर में कार्डियक कैथ लैब की स्थापना के छह माह पूरे होने के अवसर बताया कि अजन्ता हार्ट केयर एवं कैथ लैब की सेवाओं का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुरुआती छह माह में हम लोगों ने एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर सहित 150 से ज्यादा कार्डियक उपचार किये हैं।
यह भी पढ़े.......दिल के रोगियों की अचानक मौत का खतरा दूर करता है आईसीडी
डॉ खन्ना ने बताया कि आज सरकारी अस्पतालों पर इतना बोझ है कि एक-एक मरीज को ऑपरेशन की तारीख मिलने में लम्बा समय लग जाता है, ऐसे में उन्हें शीघ्र उपचार की सुविधा प्रदान करना बहुत बड़ा स्थान रखता है। हमारी कोशिश है कि हम सभी मरीज़ों को सही और सामयिक उपचार दें। प्रियवत अस्पताल होने के बाद भी हम सरकार के प्रयास में पूरी तरह हाथ बंटा रहे हैं। यह कोशिश आगे भी जारी रहेगी।
समझें गोल्डन ऑवर की महत्ता
उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के प्रति जागरूक करना बहुत ज़रूरी है कि दिल के दौरे वाले व्यक्ति के लिए शुरुआत का गोल्डन ऑवर पीरियड बहुत कीमती होता है, अगर सही समय पर मरीज़ को उपचार मिल जाए तो उसकी जान बच सकती है।हमारे अस्पताल का पूरा प्रयास रहता है कि कम खर्च में मरीज को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने बताया कि उनके हार्ट सेंटर की कैथलैब का लोकार्पण छह माह पूर्व 20 जून को राजनाथ सिंह ने ही किया था। अभी तक उनके अस्पताल में कई दिल के रोगियों का सफल इलाज किया जा चुका है।