×

Liver Disease Signs: कहीं आपके पैरों में भी तो नहीं दिख रहे ये लक्षण, लिवर डिजीज का हो सकता है संकेत

Liver Disease Signs: लिवर भोजन को पचाने में मदद करता है। जब आप खाना खाते हैं, तो इसमें मौजूद पोषण तत्वों को लिवर में भेजा जाता है जो उन्हें उचित रूप से प्रस्तुत करने का कार्य करता है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 14 Jan 2024 7:15 AM IST (Updated on: 14 Jan 2024 7:15 AM IST)
Liver Disease Signs
X

Liver Disease Signs (Photos - Social Media) 

Liver Disease Signs : लिवर हमारे शरीर का अभिन्न हिस्सा होता है जिसका कार्य भोजन को पचाने खून साफ करने और शरीर से हानिकारक पदार्थ को बाहर निकलने में मदद करता है जब भी लीवर में कोई गड़बड़ी होती है तो इससे कई प्रकार की समस्याएं शरीर में दिखने लग जाती है इसके शुरुआती लक्षण को कई लोग नजर अंदाज कर देते हैं लेकिन आज हम आपके लवर से जुड़े कुछ ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं जो आपके पैरों पर दिखाई देते हैं जिन्हें अनदेखा करना आपको भारी पड़ सकता है। जब आप खाना खाते हैं, तो इसमें मौजूद पोषण तत्वों को लिवर में भेजा जाता है जो उन्हें उचित रूप से प्रस्तुत करने का कार्य करता है। लिवर ग्लूकोज का उत्पादन करके ऊर्जा की आपूर्ति करता है, जो शरीर के विभिन्न हिस्सों में उपयोग होती है।

एड़ियों में सूजन

यदि आपका लिवर खराब होना शुरू हो जाता है तो इससे आपके शरीर में प्रोटीन बना काम हो जाता है जिससे खून में तरल पदार्थ जमा होने लग जाते हैं इसके शुरुआती लक्षण में आपको पर और एड़ियों में सूजन नजर आने लगता है तो बिना देरी किए जाते हैं डॉक्टर के पास जाएं।

एड़ियों में सूजन


स्पाइडर एंजियोमा

यदि आपके पैर में लाल या नारंगी रंग की मकड़ी के जाले जैसी नसें दिखती है तो यह लवर से संबंधित गेमिंग गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है इसको स्पाइडर एंजियोमा कहते हैं इसलिए यदि आपको ऐसा कुछ नजर आए तो फौरन चिकित्सक से संपर्क करें।

स्पाइडर एंजियोमा


खुजली

यदि आपके पैरों में बिना किसी वजह के खुजली होती रहती है तो इसे नजर अंदाज करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा क्योंकि यह लीवर की समस्या से जुड़े संकेत हो सकते हैं जिसके कारण शरीर में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ जाता है जिसके कारण त्वचा में खुजली जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है।

खुजली


पैर ठंडे होना

यदि आपके पैर गर्मियों में भी ठंडा होने लगते हैं तो यह लवर से संबंधित किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है इस लक्षण को बिना नजर अंदाज किए हुए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि लीवर खून के सरकुलेशन को प्रभावित करता है जिसे हाथ और पैर ठंडे महसूस होने लग जाते हैं।

पैर ठंडे होना


भूख नहीं लगना

भूख नहीं लगना भी लीवर की समस्या का कारण हो सकता है यदि आपको भूख नहीं लगती या फिर खाना देखकर उल्टी आती है और जी मचलता है तो समझ ले आपके लीवर में कुछ खराबी हो रही है इसके लिए आप फौरन डॉक्टर के पास जाएं।

भूख नहीं लगना




Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story