TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Urinary Tract Infection: इन कारणों से यूरिनरी इन्फेक्शन का शिकार होती हैं महिलाएं, जानें बचाव का तरीका

Urinary Tract Infection : यूरिन इंफेक्शन का इलाज डॉक्टर की सलाह और उनके निर्देशनों के मुताबिक किया जाना चाहिए। आमतौर पर इसे अन्टीबायोटिक्स के द्वारा इलाज किया जाता है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 8 Jan 2024 1:15 PM IST (Updated on: 8 Jan 2024 1:15 PM IST)
Urinary Tract Infection
X

Urinary Tract Infection (photos - social media)

Urinary Tract Infection : यूरिन इंफेक्शन एक सामान्य स्त्री और पुरुषों में पाया जाने वाला रोग है। यह इंफेक्शन यूरिनरी ट्रैक्ट में होता है, जो पेशाब को निकालने के लिए इस्तेमाल होने वाले अंगों को संदर्भित करता है। इस इंफेक्शन के कुछ सामान्य लक्षण होते हैं जैसे कि पेशाब के दौरान दर्द, जलन, या अत्यधिक पेशाब का आवाज़ आना। इसके अलावा, बार-बार पेशाब का इच्छा होना, पेशाब का रंग या गंध में बदलाव, या पेट में दर्द भी हो सकता है। यूरिन इंफेक्शन का इलाज डॉक्टर की सलाह और उनके निर्देशनों के मुताबिक किया जाना चाहिए। आमतौर पर इसे अन्टीबायोटिक्स के द्वारा इलाज किया जाता है। इसके अलावा पेशाब के साथ साफ्ट पेपर या हाइजीन बनाए रखना, पर्याप्त पानी पीना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना भी मददगार हो सकता है।

यूरिन इंफेक्शन के लक्षण

पेशाब के दौरान दर्द या जलन: पेशाब करते समय दर्द या जलन का अहसास होता है। यह जलन या दर्द पेशाब के बाद भी बना रह सकता है। बार-बार पेशाब का इच्छा: यूरिन इंफेक्शन में अक्सर बार-बार पेशाब करने की इच्छा होती है, लेकिन फिर भी थोड़ी मात्रा में ही पेशाब होता है। अत्यधिक पेशाब: पेशाब की अनियमितता या अधिकता का अनुभव हो सकता है। पेशाब का रंग या गंध में बदलाव: अक्सर पेशाब का रंग बदल जाता है या उसमें गंध महसूस होती है। आम थकान या बीमारी का अहसास: यूरिन इंफेक्शन होने पर आमतौर पर थकान या बीमारी का अहसास हो सकता है।

Urinary Tract Infection

महिलाएं रहे सावधान

पेशाब करने के बाद जगह को साफ करने से यूरिन इंफेक्शन से बचाव होता है। यूरिन इंफेक्शन का मुख्य कारण अक्सर बैक्टीरिया होते हैं, जो मूत्रमार्ग के अंदर प्रवेश करके संक्रमण का कारण बनते हैं। इसलिए हाथों को साफ रखना, पेशाब के बाद जगह को साफ करना और सही साफी अवश्य जरूरी हैं, लेकिन संक्रमण को पूरी तरह से रोकने के लिए, उचित हाइजीन बहुत महत्वपूर्ण होती है।

Urinary Tract Infection

यूरिन में इंफेक्‍शन आता कहां से है

यूरिन इंफेक्शन का मुख्य कारण आमतौर पर बैक्टीरिया होते हैं, जो मूत्रनली (यूरिनरी ट्रैक्ट) में प्रवेश करते हैं। मूत्रनली में बैक्टीरिया प्रवेश करने का मुख्य कारण इन्फेक्शन की वजह से होता है। मूत्रनली में बैक्टीरिया प्रवेश कर सकते हैं

योनि से: महिलाओं में, योनि से बैक्टीरिया मूत्रनली में प्रवेश कर सकते हैं।

बैक्टीरियल ग्रोथ: कई बार, अन्य शरीर के हिस्सों से बैक्टीरिया मूत्रनली में पहुंच सकते हैं।

हाइजीन की बिगड़त: अगर शौचालय का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं होता है या हाइजीन नहीं बनाए रखी जाती है, तो बैक्टीरिया प्रवेश कर सकते हैं।

किडनी से: किडनी में इंफेक्शन से भी बैक्टीरिया मूत्रनली में पहुंच सकते हैं।



\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story