×

Frostbite: क्या आपको भी होती है फ्रॉस्टबाइट की शिकायत, ऐसे पाएं छुटकारा

Frostbite : सर्दियों के मौसम में हर किसी को ठंड ठंड करते हुए देखा जाता है। कई लोगों को इस मौसम में फ्रॉस्टबाइट की समस्या हो जाती है जो उन्हें गहरा नुकसान पहुंचाने का काम करती है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 21 Jan 2024 8:45 AM IST (Updated on: 21 Jan 2024 8:46 AM IST)
frostbite
X

frostbite (Photos - Social Media)

Frostbite : इस वक्त देश भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और दिल्ली से लेकर शिमला तक सभी जगह तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बर्फीली हवाओं ने लोगों का घर से निकला दूभर कर दिया है और सभी कब को पाते हुए अपने कामों में लगे हुए हैं। सर्दी एक ऐसा मौसम है जो सुहावना तो बहुत लगता है लेकिन यह कई बार दर्दनाक ही बन जाता। सर्द हवाएं हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाने लगती है जिसे हमारे हाथ पैर सुन्न पड़ जाते हैं। बता दें कि सर्दी के चलते हमारा ब्लड सर्कुलेशन इफेक्ट होता है जिसे हाथ पैर काम करना बंद कर देते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम फ्रॉस्टबाइट के शिकार हो जाते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि यह क्या होती है और इसे किस तरह से बचा जा सकता है।

frostbite


क्या है फ्रॉस्टबाइट

यह समस्या बर्फीली वादियों में जाने के दौरान होती है जहां का टेंपरेचर बहुत ही ज्यादा काम होता है। हालांकि, इन दोनों जैसी ठंड पड़ रही है उसके लिए बर्फीली वादियों की जरूरत नहीं है बल्कि किसी को भी यह समस्या हो सकती हैं। जब हम बहुत कम टेंपरेचर के संपर्क में रहते हैं तो हमारे शरीर की नाजुक हिस्से सुनने पड़ने लगते हैं। इनमें नोज टिप्स, एयर लोब्स और फिंगर टिप्स पूरी तरह से फ्रिज होने की हालत में पहुंच जाती है क्योंकि यहां का ब्लड सर्कुलेशन रुक जाता है। इन जगहों पर ऐसा लगता है जैसे की जान ही नहीं है और ठंड के कारण ऊतकों को नुकसान पहुंचता है।

frostbite


ऐसे करें बचाव

अगर आप ठंड के समय फ्रॉस्टबाइट से बचाव करना चाहते हैं तो आपको शरीर को तापमान के संपर्क में आने से बचाना होगा।

अपने शरीर को हमेशा गर्म रखने का प्रयास करें और इन्हें ऊनी और गर्म कपड़ों से ढंक कर रखें।

अगर आपको उंगलियों में समस्या हो रही है तो अपने हाथों को रगड़े इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और शरीर को गर्माहट मिलती है।

एक ही जगह पर बैठे रहने से शरीर में गतिविधि नहीं होती और हमें ठंड ज्यादा लगती है इसलिए हर थोड़ी देर पर टहलते रहना चाहिए।

अगर आपके हाथ या पर की उंगली अकड़ गई है तो इन्हें कुछ देर गुनगुने पानी में डालकर रखा जा सकता है इससे यह नॉर्मल होने लगेगी।

अगर आपको ईयर लोग में यह परेशानी होती है तो आपको टोपी पहनकर अपने कानों को गर्म करना होगा और आप इन्हें सेंक भी सकते हैं।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story