×

Health Tips: 40 की उम्र के बाद भी लगेंगी जवां, इन टिप्स को करें फॉलो

Health Tips : 35 साल की उम्र के बाद धीरे-धीरे 8% मसल्स खो देते हैं। इससे महिलाओं की सुंदरता कम हो जाती है और वह देखने में उम्र दराज लगने लगती हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 1 Feb 2024 2:15 PM IST (Updated on: 1 Feb 2024 2:16 PM IST)
workout tips for women over 40
X

workout tips for women over 40 (Photos - Social Media)

Health Tips : आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में महिलाएं अपने ऊपर ध्यान नहीं दे पाती, खासकर वर्किंग वुमन परिवार को संभालने के साथ ही ऑफिस के कामकाज को संभालने में इतनी व्यस्त रहती है कि उन्हें सेल्फ केयर करने का मौका नहीं मिल पाता. छुट्टियां वाले दिन भी वह अपने परिवार में व्यस्त रहती हैं, जिसके कारण उनके चेहरे पर थकान, डार्कनेस, झुरिया आदि दिखने लग जाती है। वहीं, 35 साल की उम्र के बाद धीरे-धीरे 8% मसल्स खो देती हैं। इससे महिलाओं की सुंदरता कम हो जाती है और वह देखने में उम्र दराज लगने लगती हैं। तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको 40 के बाद भी यंग दिखने के कुछ उपाय बताते हैं।

नियमित चेकअप

जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लग जाता है, ऐसे में आपको हेल्दी रुटिंग अपनाने की जरूरत है। इसके साथ ही नियमित बॉडी चेकअप भी करवाते रहें। वैसे भी 40 के बाद हर महिलाओं को कैंसर, थायराइड, शुगर जैसी समस्याओं का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है इसलिए हेल्थ चेकअप बहुत जरूरी है।

Health Tips for women over 40


साइकिलिंग

इसके अलावा आपको रोजाना साइकलिंग करनी चाहिए, यह डेली डाइट में फॉलो करने से आप फिट रहेंगी। इसके साथ ही प्रॉपर एनर्जी बनी रहेगी. खुद को फिट करने के लिए साइकिलिंग करें. इसे करने के लिए आपको बिस्तर पर सीधा लेटना है, जिसके बाद पैरों को थोड़ा उठाकर घुटने से मोड कर सीधा कर लें। इस एक्सरसाइज को आप दिन भर में कम-से-कम 50 बार करें।

Health Tips for women over 40


वर्कआउट

कुछ समय के लिए वर्कआउट जरूर करें, इससे आपकी बॉडी एकदम फिट और तंदुरुस्त रहेगी। महिलाएं वर्कआउट के दौरान ज्यादा एक्सरसाइज नहीं करती इसलिए आगे चलकर उन्हें दिक्कत हो सकती है। लॉन्ग टर्म वर्कआउट करें जो आपके स्ट्रैंथ और स्टेमिना को बढ़ाता है. आप वेटलिफ्टिंग भी कर सकती हैं.

Health Tips for women over 40




Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story