TRENDING TAGS :
गंगा के उथले पानी में रेत के टीले में फंसी बछेन्द्री पाल की बोट
बिजनौरः विख्यात पर्वतारोही बछेन्द्री पाल की बोट में खराबी आने के कारण वह गंगा के रेत के टीले में फंस गई हैं। यह जानकारी उनके साथ के एक सदस्य ने फोन पर दी। इससे पहले मिली खबरों में कहा गया था कि गंगा नदी की स्वच्छता का संदेश लेकर अपने 40 सदस्यीय दल के साथ आज हरिद्वार से पटना के लिए रवाना होने वाली बछेन्द्री पाल अपने दल से बिछुड़ गई हैं। करीब पांच घंटे तक उनकी कोई लोकेशन नहीं मिलने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया था।
इस पर्वतारोही ने बढ़ाया देश का मान, यूरोप के 18,511 फीट ऊंचे पर्वत शिखर पर फहराया तिरंगा
रात नौ बजे उनकी टीम के एक सदस्य ने बताया कि वह लोग बोट में खराबी आने के कारण फंसे हुए हैं। सोमवार दोपहर दो बजे उनको यूपी के बिजनौर जनपद पहुंचना था। रात करीब नौ बजे उनसे पुलिस का संपर्क हो पाया, तब जाकर पता चला कि उनकी नाव पानी कम होने के कारण गांव रणजीतपुर में गंगा में एक रेत के टीले पर फंस गई है। उनको लाने के लिए मुरादाबाद से पीएसी का बाढ़ राहत दस्ता बुलाया गया है।