×

S Jaishankar Statement On Modi Guarantee: एस जयशकंर का बड़ा बयान, बोले-'मोदी की गारंटी पर भारत ही नहीं, दुनिया को भी विश्वास'

S Jaishankar Statement On Modi Guarantee: आज मोदी की गारंटी ऐसी चीज है, जिस पर ना केवल देश में बल्कि दुनिया में विश्वास किया जाता है। देश में बीते 10 सालों में बहुत बदलाव आए हैं। यह दावा किया है विदेश मंत्री एस जयशंकर ने। उन्होंने कहा कि जब वह विदेश दौरे पर होते हैं तो वहां के लोग देश में आए बदलावों पर बात करना चाहते हैं।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 6 Jan 2024 4:03 PM IST
S Jaishankars big statement, said - Not only India but the world also trusts Modis guarantee
X

एस जयशकंर का बड़ा बयान, बोले-'मोदी की गारंटी पर भारत ही नहीं, दुनिया को भी विश्वास': Photo- Social Media

S Jaishankar Statement On Modi Guarantee: आज मोदी की गारंटी ऐसी चीज है, जिस पर ना केवल देश में बल्कि दुनिया में विश्वास किया जाता है। देश में बीते 10 सालों में बहुत बदलाव आए हैं। यह दावा किया है विदेश मंत्री एस जयशंकर ने। उन्होंने कहा कि जब वह विदेश दौरे पर होते हैं तो वहां के लोग देश में आए बदलावों पर बात करना चाहते हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने केरल के तिरुवनंतपुरम में केंद्र सरकार की 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा 'आज मोदी की गारंटी ऐसी है जिस पर ना केवल भारत में बल्कि दुनिया को भी विश्वास है। मोदी की गारंटी का मतलब है कि गुड गवर्नेंस, जनकेंद्रित नीतियां। इसका मतलब है कि अगर कोई विदेश में मुश्किल में होगा, चाहे वो सऊदी अरब में हो, संयुक्त अरब अमीरात में हो या यूक्रेन में फंसे छात्र हों, पीएम मोदी उनके लिए वहां भी हैं। बीते 10 सालों में यह बड़ा बदलाव आया है।'

दुनिया भर में बढ़ा है भारत का सम्मान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 'जब भी मैं विदेश जाता हूं तो वहां 10 मिनट ही मैं अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर चर्चा करता हूं, बाकी के समय लोग मुझसे भारत के बारे में ही चर्चा करते रहते हैं। जैसे कि भारत में क्या बदला? यह बदलाव कैसे संभव हुआ?

क्योंकि जब आप आंकड़े देखते हैं तो अन्न योजना, ऐसी योजना है, जैसे पूरे अमेरिका और पूरे यूरोप को एक साथ भोजन मुहैया कराना। यही वजह है कि आज भारत के लिए सम्मान बहुत बढ़ गया है। सम्मान इसलिए है क्योंकि वह बदलाव देख रहे हैं।'

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story