×

जल्द आ रहा है 100 रुपए का सिक्का, वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

aman
By aman
Published on: 13 Sept 2017 3:38 AM IST
जल्द आ रहा है 100 रुपए का सिक्का, वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
X
जल्द आ रहा है 100 रुपए का सिक्का, वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

नई दिल्ली: अब जल्द ही 100 रुपए का सिक्का जारी होने वाला है। यह सिक्का तमिलनाडु के नेता एमजी रामचंद्रन की जन्मशताब्दी वर्ष के मौके पर जारी किया जाएगा। वित्त मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, तमिलनाडु के पूर्व सीएम और लोकप्रिय फिल्म कलाकार और एआईडीएमके नेता एमजीआर की याद में 100 रुपए के अलावा 5 रुपए का सिक्का भी जारी किया जाएगा।

जल्द जारी होने वाले इस 100 रुपए के सिक्के का मानक वजन ग्राम होगा। इस सिक्के का आकार 44 मिमी (व्यास) का होगा। इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5 फीसदी निकेल और 5 फीसदी जिंक होगा।

100 रुपए के सिक्के की खास बातें

-सिक्के पर अशोक स्तंभ के शेर की तस्वीर होगी।

-साथ ही नीचे देवनागरी में ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा।

-इसके अलावा रुपए के चिह्न के साथ 100 लिखा होगा।

-सिक्के के पीछे एमजी रामचंद्रन की तस्वीर बनी होगी।

5 रुपए के सिक्के की महत्वपूर्ण बातें

-5 रुपए के जारी होने वाले सिक्के पर भी एमजीआर की तस्वीर होगी। यह सिक्का 6 ग्राम होगा।

-इसका व्यास 23 मिलीमीटर होगा।

-इसके बनावट में 75 फीसदी तांबा, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकेल होगा।

गौरतलब है, कि हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार से मिलकर एमजीआर की जन्मशती वर्ष के मौके पर उनकी याद में सिक्के जारी करने का आग्रह किया था।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story