×

RBI जल्द जारी करेगा 100 रुपए का नया नोट, जानें 12 दिलचस्प बातें

Manali Rastogi
Published on: 19 July 2018 10:40 AM GMT
RBI जल्द जारी करेगा 100 रुपए का नया नोट, जानें 12 दिलचस्प बातें
X

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर के साथ जल्द ही 100 रुपये के नए नोट मार्केट में आने वाले हैं। ऐसे में हम आपको 100 रुपए के नए नोट के बारे में 12 दिलचस्प बातें बताने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- अमेरिकी चुनावों को प्रभावित नहीं कर पाएगा रूस

  1. नए 100 रुपये के नोट पर गुजरात के पाटन जिले में स्थित 'रानी की वाव' का चित्र छपा होगा।
  2. 'रानी की वाव' के चित्र को नोट पर दिखाने का मकसद भारत की विरासत को दिखाना है।
  3. 100 रुपये का नया नोट लैवेंडर कलर यानी हल्का बैंगनी रंग का होगा।
  4. इस नए नोट का साइज़ 66 mm × 142 mm होगा।
  5. नए नोट के मार्केट में आने से पुराने 100 रुपए के नोटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वो पहले की तरह ही मान्य होंगे।
  6. आरबीआई द्वारा नए नोट जारी होने के बाद इनका सप्लाई मार्केट में तेजी से होगा।
  7. नए 100 रुपए के नोट में नीचे की तरफ अंकों में लिखा होगा 100।
  8. इसमें बीच में गांधी जी के चित्र के बाईं ओर देवनागरी लिपि में 100 अंकित होगा।
  9. नए नोट में बीच में होगी गांधी जी की तस्वीर।
  10. नए नोट की खासियत ये भी होगी कि इसमें ‘RBI’, ‘भारत’, ‘India’ और ‘100’ माइक्रो लेटर्स में लिखा होगा।
  11. इस बार प्रॉमिस क्लॉज गांधी जी की तस्वीर के दाईं ओर होगा। इसके नीचे ही गवर्नर के साइन होंगे।
  12. अशोक स्तंभ अपनी पुरानी जगह पर ही रहेगा।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story