×

आप के 11 विधायकों को राष्ट्रपति से मिली बड़ी राहत

लाभ के पद के मामले में विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया। राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग से सलाह लेने के बाद यह फैसला लिया।

Shivakant Shukla
Published on: 5 Nov 2019 4:39 PM GMT
आप के 11 विधायकों को राष्ट्रपति से मिली बड़ी राहत
X

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से आम आदमी पार्टी (आप) और उसके 11 विधायकों को बड़ी राहत मिली है। लाभ के पद के मामले में विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया। राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग से सलाह लेने के बाद यह फैसला लिया।

ये भी पढ़ें— शर्मनाक: कोल और दलित समुदाय शिक्षा से कोसो दूर, कैसे बनेगा भारत विश्वगुरु!

गौरतलब है कि दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी के 11 विधायकों को राष्ट्रपति की ओर से राहत मिल गई है। आम आदमी पार्टी के जिन 11 विधायकों को राहत मिली उनमें बुराड़ी से विधायक संजीव झा, लक्ष्मी नगर से विधायक नितिन त्यागी, जंगपुरा से विधायक प्रवीण कुमार, आदर्श नगर से पवन कुमार शर्मा, वजीरपुर से राजेश गुप्ता, घोंडा से दत्त शर्मा, रोहताश नगर से सरिता सिंह, संगम विहार से दिनेश मोहनिया, ओखला से अमानतुल्लाह खान, नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत और तिलक नगर से जरनैल सिंह शामिल हैं।

ये भी पढ़ें— देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित रही कानपुर की हवा, लखनऊ दूसरे स्थान पर

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story