×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

12 एयरफोर्स के विमान ने पाक में किया एयर स्ट्राइक, तीन सौ आतंकियों के मारे जाने की सूचना

जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने POK में घुसकर जैश के ठिकानों पर हमला किया है। बताया जाता है कि रात करीब साढ़े तीन बजे एक साथ 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बड़े ठिकानों पर हमला किया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया।

Aditya Mishra
Published on: 26 Feb 2019 9:46 AM IST
12 एयरफोर्स के विमान ने पाक में किया एयर स्ट्राइक, तीन सौ आतंकियों के मारे जाने की सूचना
X

नई दिल्ली: जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने POK में घुसकर जैश के ठिकानों पर हमला किया है। बताया जाता है कि रात करीब साढ़े तीन बजे एक साथ 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बड़े ठिकानों पर हमला किया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया।

ये भी पढ़ें...पुलवामा हमला: भारत के साथ आए दुनियाभर के देश, कहा- ‘हम भारत के साथ खड़े हैं’

भारतीय वायुसेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार जैश के आतंकी कैंप पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए। अभी तक की सूचना के मुताबिक दो से तीन सौ आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पुलवामा का बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना ने एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है। भारतीय वायु सेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने जैश के कई ठिकानों ने नष्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्ताान में आतंकियों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ वायुसेना ने चार से पांच जैश के लॉन्चिंग पैड तबाह कर दिए हैं, जिसमें दो से तीन सौ आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।

ये भी पढ़ें...पुलवामा हमला ‘जैश’ ने किया, लेकिन पाकिस्तानी सरकार को दोष देना सही नहीं: मुशर्रफ

इसी बीच पाकिस्‍तानी सेना के प्रवक्‍ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्विट किया है कि 'भारतीय वायु सेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए मुजफ्फराबाद सेक्‍टर में घुस आए। पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई की, भारतीय विमान वापस चले गए।' बता दें कि यह जगह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में पड़ता है।





\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story