TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

12वीं का गुजरात टॉपर बना जैन भिक्षु, शाकाहारी भोजन और सौम्यता से जिएंगे जिंदगी

aman
By aman
Published on: 8 Jun 2017 4:10 PM IST
12वीं का गुजरात टॉपर बना जैन भिक्षु, शाकाहारी भोजन और सौम्यता से जिएंगे जिंदगी
X

गांधीनगर: गुजरात 12वीं बोर्ड के टॉपर वार्शिल शाह (17 वर्ष) जैन भिक्षु बन गए हैं। वार्शिल ने गुरुवार (8 जून) को जैन भिक्षु बनने की प्रक्रिया पूरी की। वार्शिल की जिंदगी अब पहले से अलग होगी। अब उनके जीवन का आधार शुद्ध शाकाहारी भोजन, निर्मल वाणी और सौम्यता होगी।

बता दें कि वार्शिल शाह ने इस साल गुजरात 12वीं बोर्ड में 99.9 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। इतने अच्छे नंबरों से पास होने के बाद लोग सोच रहे थे कि यह किसी बड़े कॉलेज में एडमिशन लेगा, भारतीय प्रशासनिक सेवा आदि के लिए लक्ष्य बनाएगा लेकिन वार्शिल के इरादे तो कुछ और ही थे।

मध्यम वर्गीय परिवार से हैं वार्शिल

उल्लेखनीय है कि वार्शिल शाह अहमदाबाद के एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं। वार्शिल के पिता जिगरभाई मां अमीबेन शाह अपने बेटे के इस फैसले से खुश हैं। रिजल्ट आने के बाद वार्शिल ने मीडिया से कहा था कि वो अब उच्च शिक्षा की बजाय जैन भिक्षु बनना पसंद करेंगे।

सादगीपूर्वक है जिंदगी

वार्शिल का परिवार भी जैन धर्म का अनुयायी है। इनका परिवार सादगीपूर्वक जीवन व्यतीत करता है। उनके घर में फ्रिज, टीवी तक नहीं है। शाह परिवार बिजली का इस्तेमाल काफी कम करते हैं।

तीन साल पहले ही लिया था फैसला

शाह परिवार के लोगों ने बताया है कि वार्शिल ने तीन साल पहले मुनि श्री कल्याण रत्न विजय जी के संपर्क में आया था। तभी से उसका ध्‍यान आध्यात्म की ओर था। वार्शिल दीक्षा लेने के लिए काफी समय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी होने का इंतजार कर रहा था।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story