×

रमजान में भी बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, सेना ने 13 घुसपैठियों को मार गिराया

Rishi
Published on: 10 Jun 2017 7:35 PM IST
रमजान में भी बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, सेना ने 13 घुसपैठियों को मार गिराया
X

जम्मू : भारतीय सेना ने शनिवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम करते हुए बीते 96 घंटों के दौरान 13 आतंकवादियों को मार गिराया गया। सेना के उत्तरी कमान के उधमपुर मुख्यालय ने एक बयान में कहा, "जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार सशस्त्र घुसपैठियों के कई समूहों को दाखिल कराने की पाकिस्तानी सेना की कुटिल चाल को हमारे सक्रिय अभियानों द्वारा नाकाम किया जाना जारी है।"

बयान के मुताबिक, "जवानों द्वारा निरंतर अभियानों के दौरान नियंत्रण रेखा के गुरेज, माचिल, नौगाम तथा उड़ी सेक्टरों में घुसपैठियों के कई समूहों का सफलतापूर्वक पता लगाया गया, जिसके बाद 96 घंटों के दौरान 13 आतंकवादी मार गिराए गए।" बयान में कहा गया है कि उसमें चार तथा तीन घुसपैठियों के समूह भी शामिल हैं, जिन्हें माचिल तथा नौगाम सेक्टरों में आठ जून को खत्म किया गया था।

सेना के बयान के अनुसार, "तब से लेकर अब तक, गुरेज तथा उड़ी सेक्टरों में अभियानों में तेजी आई है। उड़ी सेक्टर में अब तक पांच सशस्त्र घुसपैठिए मार गिराए गए, जबकि एक घुसपैठिया गुरेज सेक्टर में मारा गया।"

बयान के मुताबिक, "मारे गए घुसपैठियों के पास से विस्फोटक, ज्वलनशील पदार्थ, हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किए गए, जिससे संकेत मिलता है कि रमजान के पवित्र महीने में निर्दोष लोगों तथा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की साजिश में पाकिस्तान शामिल है।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story