TRENDING TAGS :
ओखी प्रभावित केरल के 141 मछुआरे अभी भी लापता, कोई सुराग नहीं
तिरुवनंतपुरम: केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में 30 नवंबर को आए चक्रवाती तूफान ओखी में केरल के लापता 141 मछुआरों का अभी भी कोई सुराग नहीं मिला है। बुधवार (03 जनवरी) को लापता मछुआरों के बारे में आधिकारिक आंकड़े जारी किए गए। केरल तट पर मछली पकड़ने गए दूसरे राज्यों के अन्य 75 मछुआरे भी लापता हैं। केरल के कुल 79 मछुआरे अभी भी लापता हैं।
केरल के विभिन्न शवगृहों में अभी भी 33 लावारिस शव पड़े हुए हैं। सबसे ज्यादा 13 शव कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में हैं। डीएनए टेस्ट के बाद बुधवार को तीन शव रिश्तेदारों को सौंप दिए गए।
इस सम्बन्ध में केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने सोमवार को 25 मृतक मछुआरों के परिवार को 22 लाख रुपए के चेक वितरित किए थे।
आईएएनएस
Next Story